सबसे महंगे है भारत के ये 5 होटल, देते हैं बेहतरीन सुविधाएं
By: Anuj Wed, 11 Dec 2019 5:14:32
आराम से रहना कौन नहीं चाहेगा और जब बात होटल में रहने की हो तो छोटी छोटी बातों पर भी ध्यान दिया जाता है।होटलों में आपको हर तरह की सुविधा उपलब्ध करवायी जाती हैं बस आपको अपनी जेब खर्च करने की हिम्मत होनी चाहिये।भारत में भी एक से बढकर एक होटल हैं जो अपनी सुविधाओं और मेजबानी के कारण विश्वसनीय बन चुकी हैं।जानते हैं भारत की इन सबसे मंहगी होटलों के बारे में।
ऑबेराय उदयविलास
उदयपुर में स्थित इस होटल में आपको सुख और आराम की हर चीज मिलेगी बस आपको अपनी जेब खाली करना पड़ेगा।यहां एक रात रुकने का किराया लगभग ढाई लाख रूपये है।
रामबाग पैलेस
जयपुर में स्थित यह होटल भारत की सबसे महंगी होटलों में से पहले पायदान पर है।यहां एक रात रूकने का किराया छह लाख से साढ़े सात लाख है।
ताज लेक पैलेस
उदयपुर में स्थित यह होटल मेवाड के राजपरिवार का निवास हुआ करता था।यहां एक रात का किराया छह लाख रूपये तक है।पिछोला लेक के बीचों बीच स्थित यह होटल ताज ग्रुप के पास है।
लीला पैलेस
दिल्ली में स्थित इस होटल में भारतीय कला व लुटियन्स शैली का समावेश किया गया हुआ है । यहां के महाराजा साइट की किराया एक दिन का किराया साढे चार लाख रूपये है।
ऑबेराय मुम्बई
मरीन ड्राइव के किनारे बने इस होटल में रूकने के लिये आपको लगभग तीन लाख रूपये खर्च करने पड सकते हैं