कहीं आप भी तो हमेशा नहीं लगाए रखते कानों में ईयरफोन, नुकसान जानकर रह जाएंगे दंग

By: Ankur Fri, 10 Jan 2020 7:05:47

कहीं आप भी तो हमेशा नहीं लगाए रखते कानों में ईयरफोन, नुकसान जानकर रह जाएंगे दंग

अक्सर देखा जाता हैं कि कई लोग अपने कानों में हमेशा ईयरफोन लगाए रखते हैं और म्यूजिक चलता रहता हैं। वे चाहे पैदल हो या गाडी में हमेशा ईयरफोन उनके कानों में सजे रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं की इस टेक्नोलोजी का मजा आपके लिए सजा भी बन सकता हैं। जी हां, ईयरफोन और हेडफोन का ज्यादा इस्तेमाल की वजह से भारत की 50% जनता कानों की परेशानी से जूझ रही हैं। तो चलिए आज हम इसके ज्यादा इस्तेमाल से होने वाले नुकसान के बारे में बताते है आपको।

कैंसर

इस तरह घंटों ईयरफोन या हेडफोन को यूज करने से कानों के साथ बॉडी को भी नुकसान पहुंचता है। शरीर की अंदरूनी हालत खराब होती है जिसके कारण कैंसर जैसी बीमारी होने का खतरा बढ़ता है।

Health tips,health tips in hindi,excess uses of earphones,health problems by earphones ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, ईयरफोन का ज्यादा इस्तेमाल, ईयरफोन से नुकसान

हार्ट अटैक

ज्यादा तेज आवाज में गाने सुनने से कानों के साथ दिल पर भी बुरा असर पड़ता है। तेज आवाज से हार्ट बीट भी अपनी सामान्य गति से तेज चलने लगती है। जिससे दिल को हानि पहुंचती है।

सिर दर्द और अनिद्रा

हेडफोन और ईयरफोन से विद्युत चुंबकीय तरंगेंं निकलती है जो दिमाग पर बुरा असर डालती है। जिसके कारण सिरदर्द और नींद न आने की परेशानी का सामना करना पड़ता है।

इंफेक्‍शन फैलना

अगर आप अपने ईयरफोन और हेडफोन को एक-दूसरे से शेयर करते है तो ऐसा करना बंद कर दें। क्योंकि आपकी यह आदत इंफेक्‍शन फैलाने का काम करेगी। अगर आपको ऐसा करना ही है तो उसे दोबारा इस्तेमाल करने से पहले सैनिटाइजर से अच्छे से साफ करके ही करें।

Health tips,health tips in hindi,excess uses of earphones,health problems by earphones ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, ईयरफोन का ज्यादा इस्तेमाल, ईयरफोन से नुकसान

कम सुनाई देना या बहरापन

अगर आपको भी कानों में ऊंची आवाज में कई-कई घंटे कानों में ईयरफोन या हेडफोन लगाकर म्यूजिक सुनने की आदत है तो इसे समय रहते बदल लें। क्योंकि कानों की सुुनने की क्षमता केवल 90 डेसिबल होती है जो लगातार आवाजें सुनने से कम होती हुई 40-50 डेसिबल तक पहुंच जाती है। जिसके कारण दूर से दी गई आवाज को सुनने में परेशानी होती है। जो आगे चल कर बहरेपन की समस्या का कारण बनती है।

कान के पर्दे

हाई स्पीड और लगातार ईयरफोन और हेडफोन का इस्तेमाल करने से कान के पर्दे पर बुरा प्रभाव पड़ता है। इसके यूज करने से कानों में लगातार कंपन होती है जिससे कानों के पर्दे खराब होने या इसके फटने का भी खतरा होता है। असल में व्यक्ति का कान 65 डेसिबल तक की आवाज सहन कर सकता है पर ईयरफोन का ज्यादा डेसिबल और लगातार यूज कानों की नसों को डेड करने का काम करता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com