इन टिप्स की मदद से बारिश के दिनों में आप बढ़ा सकते है अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता
By: Ankur Thu, 23 Aug 2018 5:30:45
मानसून के दिनों में बारिश अपने साथ सुहाना मौसम तो लेकर आती ही हैं। लेकिन इसी के साथ बारिश में शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता में कमी आ जाती हैं, जिसकी वजह से इस मौसम में संक्रमण के कारण रोगों का खतरा बढ़ जाता हैं। इन रोगों से बचने के लिए सबसे जरूरी होता हैं अपने शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाया जाए और इन रोगों का डटकर मुकाबला किया जाए। इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ टिप्स जिनकी मदद से आप प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में कामयाब होंगे।
* एंटीबायोटिक
हममें से कई लोगों की आदत होती है, एंटीबायोटिक्स दवाओं का अत्यधिक सेवन करना। लेकिन गैरजरूरी समस पर इनका सेवन करने से आपकी प्रतिरोधक क्षमता कम हो सकती है। अत्यधिक जरूरत के समय ही एंटीबायोटिक दवाओं का सेवन करें।
* औषधियां
जब भी आप वायरल या शारीरिक दर्द महसूस करें, ऐसी आयुर्वेदिक या घरेलू औषधि अपने साथ रखें जो प्रतिरोधकता बनाए रखती हैं।
* नींद
पर्याप्त नींद न होना, आपके दिमाग और शरीर को बेवजह थकावट देता है और आपकी प्रतिरोधता भी कम होती है। हर दिन 8 घंटे की नींद आपको स्वस्थ और खुशगवार रखने में सहायक है।
* शुगर
शक्कर खाने से मनाही नहीं है, लेकिन अतिरिक्त शर्करा से भरे खाद्य पदार्थ जैसे सोडा, एनर्जी ड्रिंक, जूस व अन्य पदार्थों से दूरी बनाएं। यह आपकी सेहत का पूरा हिसाब गड़बड़ कर देंगे, और प्रतिरोधकता में कमी भी।
* धूप है जरूरी
त्वचा को अगर धूप से बचाते हैं, तो विटामिन डी की कमी हो सकती है। बल्कि धूप लेना प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए फायदेमंद साबित होता है। इसलिए पर्याप्त धूप लेने का नियम बनाएं।
* जिंक
जिंक की पर्याप्त मात्रा का सेवन भी प्रतिरोध क्षमता को बढ़ाने का एक बेहतरीन विकल्प है। इसके लिए अलग से जिंक की गोलियां खाने के बजाए ऐसे खाद्य पदार्थों का सेवन करें, जिनसे आपको नैचुरल जिंक प्राप्त हो।