कोरोना से जुड़े ये टोटके ना पड़ जाए कहीं सेहत पर भारी, रहें सतर्क

By: Ankur Wed, 29 Apr 2020 1:14:21

कोरोना से जुड़े ये टोटके ना पड़ जाए कहीं सेहत पर भारी, रहें सतर्क

कोरोना के कहर से सभी वाकिफ हैं जिससे दुनियाभर में 2.17 लाख लोगों की मौत हो चुकी हैं और 31 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसके चलते सभी स्वस्थ रहने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। लोगों को मास्क पहनने, हाथों को धोने व सैनेंटाइज और हेल्दी डाइट लेने की सलाद ही जा रही हैं। लेकिन इसी के साथ ही लोग कई ऐसे टोटकों पर भी ध्यान दे रहे हैं जो महज एक अफवाह हैं एवं आपकी सेहत पर भारी पड़ सकते हैं। तो कोरोना से जुड़े इन टोटकों से बचकर रहने में ही भलाई हैं।

गलत देसी टोटकों से रहें दूर

कोरोना वायरस से बचने के लिए देसी टोटके, होम्योपैथिक या किसी तरह की आयुर्वेदिक दवाओं का सेवन करने से बचें। यह टोटके आपको मौसम बदलने के दौरान हुए सर्दी-जुकाम से राहत देगा ना कि कोरोना वायरस से बचाव करेगा।

लहसुन खाने से कोरोना की रोकथाम

बेशक लहसुन में औषधीय गुण होते हैं लेकिन इस बात के कोई साक्ष्‍य नहीं हैं कि इसे खाने से कोरोना से बचा जा सकता है। मगर, लहसुन का सेवन इम्यूनिटी बढ़ाता है।

Health tips,health tips in hindi,coronavirus,lockdown,corona safety ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, कोरोनावायरस, लॉकडाउन, कोरोना से सुरक्षा

गर्म पानी से नहीं खत्म होगा कोरोना

सोशल मीडिया पर अफवाह फैल रही है कि गर्म पानी कोरोना से बचने में मददगार है जबकि ऐसा नहीं है। कोरोना से बचने का सबसे अच्‍छा तरीका बार-बार हाथ धोते रहना।

कोरोना की रोकथाम में एंटीबायटिक कारगर

वायरस के खिलाफ कोई एंटीबायोटिक काम नहीं करती है। इनका इस्‍तेमाल केवल बैक्‍टीरिया के खिलाफ हो सकता है।

ना खरीदें सड़कों पर बिक रहे मास्क

सड़कों पर बिकने वाले मास्क ना खरीदें। इनका इस्तेमाल आपको स्वस्थ रखने की बजाए बीमार कर सकता है क्योंकि इन पर कई तरह के बैक्टीरिया मौजूद हो सकते हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com