सेक्स लाइफ के लिए बेहद मददगार होती है ये कुदरती चीज़े

By: Kratika Maheshwari Wed, 24 Jan 2018 1:30:41

सेक्स लाइफ के लिए बेहद मददगार होती है ये कुदरती चीज़े

प्रकृति में ऐसी कई चीजें है जिनका सेवन कर यौन क्षमता को बढ़ाया जा सकता है। यह आपकी सेक्स क्षमता को भी कई गुना बढ़ा सकती हैं। ये गुणकारी चीजें सर्वसुलभ है जो आपके यौन संबंधों को और बेहतर बनाने में काम आ सकती हैं।

natural things,sex life,Health tips,healthy living ,सेक्स लाइफ के लिए मददगार टिप्स

# इलायची एक ऐसे टॉनिक के रूप में भी काम करती है जिससे सेक्स लाइफ में इजाफा होता है। यह शऱीर को ताकत प्रदान करने के साथ-साथ असमय स्खलित होने और नपुंसकता की समस्या से भी निजात दिलाने में सक्षम है।

# अदरक का सेवन करने से सेक्स के दौरान उत्तेजना में बढ़ोतरी होती है। रात में खाने के वक्त इसे खाया जाए या फिर अदरक वाली चाय का सेवन किया जाना चाहिए।

# लहसुन में कोमोत्तेजक गुण पाए जाते हैं, जो रक्त संचार और और यौन क्षमता को बढ़ाने में मदद करता है। कामेच्छा बढ़ाने के लिए लहसुन के कैप्सूल का इस्तेमाल किया जाना चाहिए।

# मिर्च की वजह से बढ़े खून का प्रवाह लोगों के मूड को बनाने में काम आता है। तथा हरी मिर्च खाने से शरीर में हिस्टामाइन लेवल को बढ़ाता है। हिस्टामाइन लेवल की वजह से शरीर में उत्तेजना बढ़ती है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com