अच्छी सेहत के लिए जरूरी है ये नियमित जांचें, सतर्कता में ही है असली सुरक्षा

By: Ankur Sat, 29 June 2019 1:09:50

अच्छी सेहत के लिए जरूरी है ये नियमित जांचें, सतर्कता में ही है असली सुरक्षा

हर व्यक्ति की चाहत होती हैं कि वह स्वस्थ रहे और उनको किसी भी बिमारी का सामना ना करना पड़े। इसके लिए व्यक्ति को अपने खानपान पर ध्यान देने की जरूरत होती हैं और जीवनशैली में भी व्यायाम को शामिल करना पड़ता हैं। लेकिन इसी के साथ ही व्यक्ति को नियमित समय से अपनी मेडिकल जांच भी कराने की जरूरत होती हैं क्योंकि कई बीमारियाँ कब पनपने लग जाए कुछ कहा नहीं जा सकता हैं। वो कहते हैं ना सतर्कता में ही असली सुरक्षा होती हैं। इसलिए आज हम आपको उन जांच के बारे में बताने जा रहे हैं जो व्यक्ति को नियमित कराते रहना चाहिए।

ब्लड प्रेशर की जांच
हाई ब्लड प्रेशर ‘साइलेंट किलर’ के समान है। मधुमेह रोगियों में हाई ब्लड प्रेशर काफी घातक साबित हो सकता है। मधुमेह में हाई ब्लड प्रेशर होने से हृदय रोग, हृदयघात, किडनी व आंखों की समस्या भी हो सकती है। इन सबसे बचने के लिए जरूरी है कि आप ब्लड प्रेशर की नियमित जांच करवाएं।

Health tips,health tips in hindi,medical tests,routine medical checkup,essential medical tests for good health ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिन्दी में, मेडिकल टेस्ट, नियमित मेडिकल जांच, अच्छी सेहत के लिए जरूरी मेडिकल जांच

आंखों की जांच
जब रक्त में ग्लूकोज का स्तर लंबे समय तक बढ़ा हुआ रहता है तो इसका सीधी असर रेटिना पर पड़ता है। इसे रेटिनोपेथी कहते हैं। आंखों को होने वाले नुकसान आसानी से नहीं पता चलता है इसके लिए रोगी को नियमित जांच करना जरूरी है। अगर रेटिनोपेथी का ज्लद इलाज नहीं किया गया तो रोगी अंधा भी हो सकता है। कई बार मधुमेह रोगी को धुंधला दिखाई देता है। ऐसे में तुरंत डॉक्टर से संपंर्क करें।

पैरों की जांच
मधुमेह में रोगियों को पैरों की समस्या हो सकती है। मधुमेह में पैरों की कोई भी समस्या होने पर इसे गंभीरता से लेना चाहिए क्योंकि इसमें पैरों की संवेदनशीलता धीरे धीरे कम होने लगती है। इसलिए पैरों में लगने वाली छोटी से छोटी चोट, संक्रमण रोगियों के लिए खतरनाक हो सकती है।

Health tips,health tips in hindi,medical tests,routine medical checkup,essential medical tests for good health ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिन्दी में, मेडिकल टेस्ट, नियमित मेडिकल जांच, अच्छी सेहत के लिए जरूरी मेडिकल जांच

कोलेस्ट्रोल की जांच
मधुमेह में रोगियों को कोलेस्ट्रोल की जांच जरूर करानी चाहिए क्योंकि मधुमेह रोगियों में कोलेस्ट्रोल बढ़ने पर हृदय रोग का खतरा दुगुना हो जाता है। रक्त में ग्लूकोज की मात्रा खराब कोलेस्ट्रोल (LDLS) को गति को धीमा कर सकती है जिसकी वजह से वह चिपचिपा हो जाता है और यही कारण है जिससे कोलेस्ट्रोल तेजी से बनने लगता है। बैड कोलेस्ट्रोल रक्‍त की धमनियों में जम जाता है और हृदय से जुड़ी समस्याएं पैदा करता है।

ग्लूकोज की जांच
मधुमेह रोगियों को रक्त में ग्लूकोज के स्तर की जांच नियमित रुप से करना चाहिए। ग्लूकोज का स्तर बढ़ना रोगी के लिए खतरनाक हो सकता है। इसके साथ ही खून की जांच भी मधुमेह रोगियों के लिए जरूरी है इससे पता चलता है कि किडनी ठीक ढंग से काम कर रही हैं या नहीं। मधुमेह में किडनी पर काफी प्रभाव पड़ता है। नियमित जांच से रोगी को किडनी की समस्या से दूर रखता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com