घमौरियों की समस्या से निजात दिलाएँगे ये घरेलू उपाय, देंगे त्वचा को ठंडक

By: Ankur Wed, 24 Apr 2019 4:22:03

घमौरियों की समस्या से निजात दिलाएँगे ये घरेलू उपाय, देंगे त्वचा को ठंडक

गर्मियों के दिनों में घमौरियों से जुड़ी समस्या आम बात हैं। व्यक्ति को गर्मियों के दिनों में पसीने और शरीर की गर्मी के चलते घमौरियाँ हो जाती हैं। घमौरियों की जलन और चुभन बड़ी समस्या पैदा करती हैं और बहुत तकलीफ देती हैं। ऐसे में इनसे निजात पाने की बहुत जरूरत होती हैं। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से त्वचा को ठंडक मिलेगी और घमौरियों से आजादी। तो आइये जानते है इन बेहतरीन घरेलू उपायों के बारे ।

* नीम की पत्तियां

नीम की पत्तियां ठंडी होती हैं साथ ही इनमें औषधीय गुण पाए जाते हैं। आप कुछ नीम की पत्तियों को पानी में उबाल कर ठंडा होने पर उस पानी से स्नान करेंगी तो आपकी घमौरियां खत्म हो जाएगी।

* तुलसी की लकड़ी

इसके लिए आप तुलसी की सूखी लकड़ियों को कुछ मात्रा में लें ततः उनको पीस कर पाऊडर बना लें। अब इस पाऊडर में पानी को मिलाकर पेस्ट को तैयार कर लें। इस पेस्ट को यदि आप अपने घमौरी प्रभावित स्थान पर लेप करेंगी तो आपको जल्द ही घमौरियों से छुटकारा मिलेगा।

Health tips,health tips in hindi,home remedies,ghumauriya ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, घरेलू उपचार, घमौरिया, घमौरियों का इलाज

* मुल्तानी मिट्टी

मुल्तानी मिट्टी की तासीर ठंडी होती है। यह आपको जलन तथा खुजली से छुटकारा दिलाती है। इसके प्रयोग के लिए आप 5 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल डालकर एक पेस्ट तैयार कर लें। अब आप इस पेस्ट का लेप घमौरी प्रभावित हिस्से पर कीजिये। इसके उपयोग से आपकी घमौरी की समस्या खत्म हो जाती है।

* नारियल का तेल

नारियल का तेल ठंडा होता है। आप इसमें कपूर मिलाकर एक मिश्रण तैयार कीजिये तथा इस मिश्रण से अपने शरीर पर मालिश करें। इससे आपकी घमौरियां जल्दी ही ठीक हो जाती हैं।

* सरसों का तेल

सरसों का तेल वैसे तो शरीर की मालिश के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। लेकिन यदि आप 2 चम्मच सरसों के तेल में 2 चम्मच पानी को मिलाकर घमौरी से प्रभावित स्थान पर मालिश करेंगी तो आपकी घमौरी की समस्या खत्म हो जाएगी।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com