कोरोना वायरस का शिकार बना सकती हैं आपकी ये आदतें, छोड़ने में ही भलाई

By: Ankur Sat, 11 Apr 2020 10:55:24

कोरोना वायरस का शिकार बना सकती हैं आपकी ये आदतें, छोड़ने में ही भलाई

आज के समय में कोरोना वायरस का संक्रमण सबसे बड़ी परेशानी बना हुआ हैं और पूरी दुनिया में इसके 17 लाख से अधिक संक्रमित लोग हो चुके हैं और मौत का आंकड़ा भी 1 लाख को पार कर गया हैं। अभी तक इसकी वैक्सीन तैयार नहीं हो पाई हैं जिस वजह से सावधानी बरतने में ही समझदारी है। इस समय में साफ-सफाई का ख्याल रखना बहुत जरूरी हैं और अपनी कुछ आदतों में बदलाव लाने की भी जरूरत हैं। तो आइये जानते हैं उन आदतों के बारे में जिन्हें जल्द बदलने में ही भलाई हैं।

बालों को उंगलियों में लपेटना

अगर आपको अपने बालों को उंगलियों में घुमाने या लपेटने की आदत है तो इसे आज ही छोड़ दें। अगर आपके बाल लंबे हैं तो ऐसा बिल्कुल न करें। अगर बाल किसी भी तरह गंदी सतह से छू जाते हैं तो आपकी इस आदत की वजह से वायरस आपके हाथों में आ सकता है और फिर हाथों से होते हुए मुंह और नाक के जरिए शरीर में फैल सकता है।

Health tips,health tips in hindi,coronavirus,habits cause corona ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, कोरोनावायरस, आदतों से कोरोना

नाखून चबाना

डेंटिस्ट के अनुसार नाखून के अंदर सभी प्रकार के कीटाणु पाए जाते हैं। बिना धोए हाथों को सीधे मुंह में डालने से बैक्टीरिया बड़ी ही आसानी से शरीर में प्रवेश कर जाते हैं। इसलिए अगर आपको नाखून चबाने की आदत है तो उसे जल्द से जल्द छोड़ दें।

बेडशीट व कपड़े न धोना

अगर आप अपनी बेडशीट 2 सप्ताह में एक बार धोते हैं तो इस आदत को बदलने की जरूरत है। वायरस सतह पर कुछ दिनों तक जिंदा रहता है। इसलिए शरीर के संपर्क में आने वाले कपड़ों को नियमित रूप से धोते रहें। जो लोग चादर और टॉवल 2 सप्ताह में धोते हैं, उन्हें एक सप्ताह में कम से कम 2 से 3 बार धोना चाहिए।

उंगली से दांतों को साफ करना

खाते समय कई बार कुछ चीजें दांत में फंस जाती हैं। अगर आप भी अपने हाथों से उन्हें निकालने की कोशिश करते हैं तो आज ही सावधान हो जाएं। आपके हाथ में वायरस या अन्य कीटाणु हो सकते हैं जो सीधे रूप से शरीर में प्रवेश कर जाते हैं। हाथ धोने के बाद ही उंगलियों को दांतों पर ले जाएं। अगर आपके दांतों में कुछ फंसा है तो उसे टूथब्रश से ही निकालना सही है।

Health tips,health tips in hindi,coronavirus,habits cause corona ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, कोरोनावायरस, आदतों से कोरोना

बाथरूम के वॉश बेसिन पर न रखें टूथब्रश

हो सकता है कि आप दांतों की सफाई बहुत अच्छे तरीके से करते हों लेकिन एक गलत आदत आपको तुरंत बीमार बना सकती है। कुछ लोगों को बाथरूम के वॉश बेसिन के पास फ्लैट तरीके से टूथब्रश रखने की आदत होती है। आपको बता दें कि वायरस सतह पर कई दिनों तक जिंदा रहता है। ऐसे में वॉश बेसिन पर फ्लैट टूथब्रश रखने से वो आपके मुंह के रास्ते शरीर में प्रवेश कर सकता है। टूथब्रश को हमेशा सीधा रखें।

पिंपल्स को फोड़ना

अगर आपको पिंपल्स की समस्या है तो स्किन ट्रीटमेंट लेने के लिए आप इस समय पार्लर नहीं जा सकते लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि आप अपना इलाज खुद ही करने लग जाएं। इस महामारी के दौरान आपको कोई भी ऐसा काम नहीं करना चाहिए जिससे आपकी सेहत पर इसका बुरा असर पड़े। इस समय वायरस किसी भी सतह पर रह सकता है। ऐसे में चेहरे पर मौजूद पिंपल्स को बार-बार छूने से संक्रमण का खतरा हो सकता है।

खाना शेयर करना

ये महामारी एक-दूसरे से फैल रही है। ऐसे में अगर आपको खाना शेयर करके खाने की आदत है तो आज ही संभल जाएं। वायरस खाना, पानी और बर्तन शेयर करने से भी फैल सकता है। इसलिए इस समय अपना खाना या बर्तन किसी के साथ भी शेयर न करें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com