सामान्य बिमारियों के ये लक्षण दर्शाते है कैंसर, जानें और बरतें सावधानी

By: Ankur Mon, 01 Apr 2019 3:59:03

सामान्य बिमारियों के ये लक्षण दर्शाते है कैंसर, जानें और बरतें सावधानी

वर्तमान समय में सबसे खतरनाक और विश्वव्यापी बिमारी के तौर पर उबर कर आई है कैंसर की समस्या। जी हाँ, कैंसर की बिमारी के जटिल इलाज के चलते हर दिन कई लोगों की इससे मृत्यु हो रही हैं। ऐसे में इससे बचने के लिए जरूरी है कि इसके लक्षणों की समय रहते पहचान की जाए और सहीं इलाज लिया जाए। इसलिए आज हम आपके लिए सामान्य बिमारियों से जुड़े ऐसे लक्षण लेकर आए हैं जो कैंसर की ओर इशारा करते हैं। तो आइये जानते है इन लक्षणों के बारे में।

* ज्यादातर कैंसर के मरीजों में अचानक बिना किसी कारण वजन कम हो जाता है। मेडिकल भाषा में इसे unexplained weight loss कहा जाता है। अचानक 4 kg या इससे अधिक वजन कम होना कैंसर का शुरुआती संकेत हो सकता है।

symptoms of cancer,Health tips ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, कैंसर, कैंसर के लक्षण, बिमारी के लक्षण

* त्वचा काली पड़ना, त्वचा पीली पड़ना और बेवजह सांवलापन आना भी कैंसर के संकेत हो सकते है।

* मूत्र त्यागने के समय अगर पीड़ा होती हो अथवा मूत्र में रक्त की मौजूदगी पाई जाती हो तो ये प्रोस्टेट कैंसर अथवा डिम्बग्रंथि कैंसर के लक्षण हो सकते हैं। मूत्र असंयम की समस्या भी कैंसर का लक्षण हो सकती है।

* चोट में लगातार खून का बहना भी कैंसर का लक्षण हो सकता है। अगर कैंसर की संभावना है तो इसके कारण खून मलाशय के द्वारा बाहर निकलता है। यह कोलेन कैंसर का लक्षण है। हालांकि यह समस्या 50 की उम्र के बाद होती है, लेकिन वर्तमान लाइफस्टाइल के कारण यह किसी भी उम्र में हो सकती है।

symptoms of cancer,Health tips ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, कैंसर, कैंसर के लक्षण, बिमारी के लक्षण

* एक स्टडी के अनुसार 18% लोगो को लेटरिन (शौच) में बदलाव महसूस होते है। समय, मल और आकार में बदलाव प्रमुख तौर पर सामने आये। वैसे ये बदलाव खाने की वजह से भी हो सकते है पर अगर ये बार बार लम्बे समय तक होता जाए तो ये कैंसर का लक्षण हो सकता है।

* काम की अधिकता और कुर्सी पर गलत पोस्चर में बैठने के कारण पीठ में दर्द होना सामान्य है। लेकिन अगर लगातार पीठ में दर्द हो रहा हो तो यह कोलोरेक्टल या प्रोस्टेट कैंसर का कारण हो सकता है। इसके अलावा कमर के आसपास की मांसपेशियों में भी दर्द होता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com