Summer Special : गर्मियों में शकरकंदी का सेवन बनेगा आपकी तंदरुस्ती का राज

By: Ankur Tue, 02 June 2020 3:14:23

Summer Special : गर्मियों में शकरकंदी का सेवन बनेगा आपकी तंदरुस्ती का राज

गर्मियों के इस मौसम में व्यक्ति को पेट से जुड़ी कई परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं जिसका मुख्य कारण गलत खानपान होता है। ऐसे में आपको सपनी सेहत का ख्याल रखते हुए खानपान की गलत आदतों को सुधारने की जरूरत होती हैं। आप शकरकंदी की मदद ले सकते हैं जो कि आयरन का बहुत अच्छा स्त्रोत हैं और शरीर को शक्ति और तंदरुस्ती प्रदान करता है। तो आइये जानते हैं कैसे शकरकंदी का सेवन आपके लिए फायदेमंद साबित होगा।

पेट को रखे ठंडा

कुछ लोगों को भोजन के बाद सीने में जलन या फिर पेट में भारीपन महसूस होता है। शकरकंदी का सेवन करने से पेट को ठंडक पहुंचती है, जिससे खाना खाने के बाद आपको पेट में जलन, गैस व भारीपन की परेशानी नहीं आती।

Health tips,health tips in hindi,sweet potato health benefits,summer health tips ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, शकरकंदी के फायदे, गर्मियों में सेहत

आंखों के लिए फायदेमंद

शकरकंदी में बीटा कैरोटीन और विटामिन ए भरपूर मात्र में पाए जाते हैं। यह दोनों जरूरी तत्व आंखों की तेज रौशनी बरकरार रखने के लिए जरूरी माने जाते हैं।

दिल के लिए फायदेमंद

दिल से जुड़ी बीमारियों से पीड़ित लोगों को बहुत सोच समझकर चीजें खानी पड़ती हैं। शकरकंदी में कार्डियोप्रोटेक्टिव नामक तत्व पाया जाता है, जो दिल के मरीजों को कई तरह की परेशानियों से बचाकर रखता है। हार्ट पेशेंट्स चाहें तो हफ्ते में 3 से 4 बार भी शकरकंदी का सेवन कर सकते हैं, मगर जितना हो सके कम मा में ही सेवन करें।

Health tips,health tips in hindi,sweet potato health benefits,summer health tips ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, शकरकंदी के फायदे, गर्मियों में सेहत

वजन नहीं बढ़ने देती शकरकंदी

शकरकंदी में स्टार्च मौजूद होती है, मगर इस स्टार्च की शरीर को जरूरत होती है। हमारी बॉडी में गुड और बैड दोनों फैट होती है, बैड फैट यानि तली-भुनी चीजों से शरीर में जमा हुई चर्बी और गुड फैट का मतलब जिससे हमारे शरीर को एनर्जी और ताकत मिलती है। ऐसे में जो लोग सोचते हैं शकरकंदी खाने से वजन बढ़ता है, उनकी यह धारणा सही नहीं है। बल्कि डाइटिंग करने वाले लोगों के लिए शकरकंदी लंच का एक बेहतरीन स्त्रोत है, इससे आपका पेट काफी देर तक भरा रहता है।

फेफड़ों के लिए फायदेमंद

प्रदूषण भरे वातावरण में रहने का सबसे ज्यादा बुरा प्रभाव आपके फेफड़ों पर पड़ता है। शकरकंदी खाने से आपकी श्वास प्रणाली में जमा गंदगी को साफ होने में मदद मिलती है। जिससे फेफड़ों तक ऑक्सीजन जल्द पहुंचती है और आपक् लंग्स यानि फेफड़े लंबे समय तक स्वस्थ रहते हैं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com