बारिश के दिनों में गीले अंडरगारमेंट्स पहनना मतलब अपनी सेहत से खिलवाड़ करना, हो सकती है ये बीमारियाँ

By: Ankur Thu, 23 Aug 2018 5:41:22

बारिश के दिनों में गीले अंडरगारमेंट्स  पहनना मतलब अपनी सेहत से खिलवाड़ करना, हो सकती है ये बीमारियाँ

बरसात के दिनों में सामान्य जीवन से जुडी कई समस्याएँ भी साथ आती हैं। जिसमें से एक है बरसात के दिनों में कपड़ों का आसानी से नहीं सूख पाना। यह समस्या लगभग सभी के साथ होती हैं और कपड़ों के नहीं सूख पाने की वजह से मजबूरी में नमीयुक्त कपडे पहनने पड़ते हैं, खासकर अंडरगारमेंट्स Under Garments। लेकिन क्या आप जानते हैं गीली अंडरगारमेंट्स पहनकर आप अपनी सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। क्योंकि इनका सीधा संबंध आपके गुप्तांगों से होता है। आइये हम बताते हैं आपको कि किस तरह से गीले या गंदे अंडरगारमेंट्स आपके लिए कितने खतरनाक हो सकते हैं।

* यूटीआई यानि यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन

यह पेशाब के रास्ते में होने वाला संक्रमण है जो बैक्टीरिया के जमा होने या फैलने से होता है और तेजी से फैलता है।

* त्वचा का संक्रमण

गुप्तांग के पास त्वचा में यह संक्रमण नमी में पनपने वाले बैक्टीरिया के कारण होता है जो आसपास की त्वचा पर खुजली, जलन, लालिमा और अन्य समस्याओं को पैदा करता है।

wet underclothes,side effects of wet underclothes,monsoon health tips,simple health tips,under garments ,गीले या गंदे अंडरगारमेंट्स,बारिश,बारिश के दिनों में सेहत,सावन हेल्थ

* दाद, खाज, खुजली

यह संक्रमण बहुत आसानी से फैलता है लेकिन इसे नियंत्रित करना उतना आसान नहीं होता। यह खतरनाक भी हो सकता है।

* किडनी पथरी

भले ही आपको जानकर हैरानी हो लेकिन बैक्टीरिया जनित संक्रमण भी किडनी की पथरी को जन्म दे सकता है।

* गर्भाशय का संक्रमण

महिलाओं में योनिर्मा के जरिए संक्रमण का फैलना गर्भाशय में संक्रमण को जन्म दे सकता है साथ ही कई तरह ही समस्याओं को पैदा कर सकता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com