Cross Leg करके बैठना मतलब सेहत को नुकसान पहुंचाना, जानें क्यों
By: Ankur Fri, 28 Feb 2020 7:00:00
अक्सर देखा जाता हैं कि जब भी बात आरामदायक या कंफर्टेबल होकर बैठने की आती हैं तो सभी एक के ऊपर एक पैर रखकर अर्थात Cross Leg पोजीशन में बैठना पसंद करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपका यह आराम आपको काफी नुकसान पहुंचा रहा हैं। जी हां, हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार इस पोजीशन में बैठना सेहत से जुड़ी कई परेशानियां लेकर आता हैं। आइये जानते हैं किस तरह यह आपकी सेहत को नुकसान पहुंचाता हैं।
आपके शरीर का ख्याल रखेंगे ये पानी, घर पर यूं करे तैयार
पानी पीने के दौरान करी ये गलतियां पहुंचा सकती है आपको नुकसान
पेल्विक इंबैलंस
क्रॉस लेग पॉजिशन में हमारी पेल्विक मसल्स इंबैलंस हो सकती हैं। क्योंक हर दिन कई-कई घंटे इस स्थिति में बैठने पर हमारी थाइज में खिंचाव, सूजन, सुन्नता या दुखन की समस्या हो सकती है।
ब्लड सर्कुलेशन पर असर
क्रॉस लेग करके बैठने से केवल ब्लड प्रेशर पर असर नहीं पड़ता बल्कि ब्लड सर्कुलेशन भी डिस्टर्ब होता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि आप जब एक पैर के ऊपर दूसरा पैर रखकर बैठते हैं तो दोनों पैरों में बल्ड सर्कुलेशन एक समान नहीं हो पाता है। इस कारण पैरों में सुन्नता या झंझनाहट की समस्या होने लगती है।
क्रॉस लेग पॉजिशन का बीपी पर असर
कई हेल्थ स्टडीज में यह बात सामने आ चुकी है के एक के ऊपर एक पैर रखकर बैठने से हमारी नर्व्स पर दबाव पड़ता है, इस कारण हमारा ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है। इसलिए बीपी के मरीजों को इस पॉजिशन में बैठने से बचना चाहिए। साथ ही जिन लोगों को बीपी की दिक्कत नहीं है, उन्हें भी लंबे समय तक इस पॉजिशन में नहीं बैठना चाहिए।
लोअर बैक में दर्द
क्या आपको भी उठते-बैठते वक्त कमर के निचले हिस्से में दर्द होता है? या जकड़न का अहसास होता है? अगर इस सवाल के जवाब आप हां में दे रहे हैं तो आपको अपने बैठने के तरीके में सुधार करने की जरूरत है। आज से ही क्रॉस लेग पॉजिशन में बैठना बंद कर दें।
जॉइंट्स में दिक्कत
एक ही जगह पर और खासतौर पर ऑफिस में कुर्सी पर 8 से 9 घंटे रोज क्रॉस लेग करके बैठने से पैरों के जॉइंट पेन की समस्या हो सकती है। कई बार हम समझ नहीं पाते हैं कि वॉक, एक्सर्साइज और यग करने के बाद भी हमारे जॉइंट्स में दर्द क्यों हो रहा है। तो इस दर्द की वजह कुछ और नहीं बल्कि हमारा क्रॉस लेग पॉश्चर होता है।