जलने पर तुरंत करें ये उपाय मिलेगा आराम

By: Ankur Sat, 16 Dec 2017 3:43:03

जलने पर तुरंत करें ये उपाय मिलेगा आराम

दुनिया में हर इंसान ने किसी ना किसी तरह से जलने का कष्ट झेला ही होता हैं। अगर नहीं झेला तो आप किस्मत वाले हो, और हम तो यही कामना करते हैं कि आने वाली जिंदगी में भी ये कष्ट आप ना झेलें। क्योंकि आग या किसी अन्य पदार्थ से जलने पर बहुत कष्टदायक और असहनीय पीड़ा होती हैं जिससे फफोले भी बन जाते हैं जो कि तकलीफ को बढाने का काम करते हैं। ऐसे में घबराहट, जानकारी की कमी और तीव्र जलन व दर्द के चलते लोग उस समय किये आने वाले आवश्यक उपचार नहीं कर पाते। इसलिए आज हम लेकर आये हैं कुछ उपचार जिनसे अगर निकट भविष्य में आपके साथ कोई जलने की घटना हो तो ये उपाय आप अपना सकते हैं।

* ठंडा पानी

जब भी किसी कारण से त्वचा जल जाए, तो तुरंत उस पर ठंडा पानी डालें, ताकि फफोले ना पड़ सकें। इसके बाद भी आप जले हुए स्थान पर ठंडे पानी में कपड़ा भिगोकर लपेट दें, ताकि यह खतरा और भी कम हो जाए।

* एलोवेरा

जलने पर एलोवेरा काफी फायदा पहुंचाता है। प्राथमिक उपचार के तौर पर इसके गूदे का प्रयोग जले हुए स्थान पर किया जा सकता है। इसेक बेहतर परिणाम प्राप्त होंगे। पानी या दूध से घाव को धोने के बाद एलोवेरा को जले हुए स्थान पर लगाएं।

home remedies to treat burn,tips to treat burn,instant ways to treat burns,Health tips,healthy living

* टमाटर

टमाटर में मौजूद तत्व जले हुए स्थान को आराम देने में मदद करते है। यदि आप भी छोटे मोटे कारण से जल गए है तो जले हुए भाग पर टमाटर की एक स्लाइस को काटकर प्रभावित स्थान पर लगाएं।

* टी बैग

घर पर थोड़ा बहुत जलने पर आप काली चाय की टी बैग का उपयोग कर जलन को शांत कर सकती है । यह एक प्रकार का टैनिक आम्ल होता है जो जलन के स्थान की गर्मी को हटाकर तुंरत ही ठंडाहट प्रदान कर जलन को ठीक करता है। इसके लिये आप काली चाय के 2 बैग को एक कटोरी ठंडे पानी में मिलाकर कुछ देर रखें रहने दे फिर इसे जलने वाले घाव के स्थान पर लगा लें। इससे काफी राहत प्रदान होती है।

* तिल

तिल को पीसकर लेप बनाइये और इसे लगाये। इससे जलन और दर्द नहीं होगा। तिल लगाने से जलने वाले भाग पर पड़े दाग-धब्बे भी चले जाते हैं।

* आलू

जले हुए स्थान पर आलू या आलू का छिलका लगाकर रखने से भी जलन से राहत मिलेगी और ठंडक मिलेगी। इसके लिए आलू को दो भागों में काटकर उसे जख्म पर रखें। जलने के तुरंत बाद यह करना काफी फायदेमंद होगा।

* ओटमील

जले के बाद उस जगह पर त्वचा के सूख जाने पर काफी जलन या खुजली होने लगती है इस खुजली से छुटकारा पाने के लिये आप बाथ टब में लगभग 20 से 25 मिनट अपने हाथ को रखिये इसके बाद इसमें ओटमील या दलिया का पेस्ट लगा दिजिये यह त्वचा को नमी प्रदान कर खुजली से मुक्त करने का बेहतर उपचार है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com