कलाई दर्द बना देता है असहाय, इससे निजात पाने के लिए अपनाए ये उपाय

By: Ankur Fri, 15 Feb 2019 12:49:41

कलाई दर्द बना देता है असहाय, इससे निजात पाने के लिए अपनाए ये उपाय

वर्तमान समय में देखा गया है कि खानपान की गलत आदतों के कारण व्यक्ति की हड्डियों में दम नहीं बचा है और इनमें समय-समय पर दर्द उठता रहता है, खासतौर से कलाई में। जी हाँ, लम्बे समय तक लैपटॉप और कंप्यूटर पर काम करने की वजह से कलाई में असहनीय दर्द होने लगता है जिसकी वजह से हाथ काम करना बंद कर देता है। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए है जिनकी मदद से कलाई दर्द में राहत पाई जा सकती है। तो आइये जानते है इन उपायों के बारे में।

* अपनी पीठ को तरफ अपने हाथों को नमस्कार मुंद्रा में रखें, उंगलियों को ऊपर न करके नीचें की तरफ रखें, जब तक आपको आराम महसूस हो तब तक इसी मुंद्रा में रहें।

* कलाइयों में दर्द होने पर आलू को उबालकर उसको अच्छी तरह मैश करके कलाई पर बांधने से दर्द से राहत पाई जा सकती है।

home remedies,wrist pain,Health,Health tips,simple health tips,wrist pain relief,health tips hindi ,हेल्थ टिप्स, कलाई का दर्द, कलाई दर्द के उपाय, घरेलू उपाय,हेल्थ टिप्स हिंदी में,घरेलू उपाय हिंदी में

* कलाई में दर्द होने पर इसे आराम देना चाहिए जितना हो सकें इसे उपर उठा कर रखना चाहिए।

* अगर कलाइयों में दर्द हो रहा हो तो किसी अच्छे तेल से मालिश करने से दर्द से राहत पाई जा सकती है। पुदीने के तेल में ओलिव आयल मिलाकर इस तेल से मालिश करने से दर्द से छुटकारा पाया जा सकता है।

* गर्म पानी से स्नान या शावर के बाद व्यायाम करें ताकि आपकी कलाई जकडन मुक्त हो।

home remedies,wrist pain,Health,Health tips,simple health tips,wrist pain relief,health tips hindi ,हेल्थ टिप्स, कलाई का दर्द, कलाई दर्द के उपाय, घरेलू उपाय,हेल्थ टिप्स हिंदी में,घरेलू उपाय हिंदी में

* बर्फ के टुकड़े से सेंक करने से कलाइयों के दर्द और सूजन से छुटकारा पाया जा सकता है।

* कलाई को उसके विपरीत अंगूठे और तर्जनी से गोलाकार करके पकड़े और 3-5 सेंकड तक उसे जोर से दबाएं।

* सबसे पहले अपनी हथेली को सीधा करके फैलाएं और फिर कलाई को गोल गोल करके घुमाएं।

* कलाइयों के दर्द से राहत पाने के लिए सोने के वक्त हमेशा कलाइयों को थोड़ी ऊंचाई पर रख कर सोना चाहिए। अपनी बाजुओं को तकिए पर रखकर हल्का खींचे और दर्द की स्थिति में हाथों का अधिक इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com