चाहते हैं सेहतमंद किडनी, करें इन जड़ी-बूटियों का सेवन

By: Ankur Thu, 27 Sept 2018 1:43:23

चाहते हैं सेहतमंद किडनी, करें इन जड़ी-बूटियों का सेवन

आज की व्यस्ततम जिंदगी और गलत खान-पान के चलते किडनी की स्वस्थ रह पाना मुश्किल हो गया हैं। किडनी शरीर से विषैले पदार्थ को बाहर निकालकर शरीर को कई रोगों से बचाने का काम करती हैं। इसलिए किडनी का स्वस्थ रहना बहुत जरूरी होता हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी जड़ी-बूटियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका सेवन आपकी किडनी को स्वस्थ बनाता हैं और सेहतमंद रखता हैं। तो आइये जानते हैं इन जड़ी-बूटियों के बारे में।

* अजमोद हर्ब

इसमें लूटेओलिन एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है जो शरीर से विषैले पदार्थ फ्री रेडिकल्स को बाहर निकाल कर किडनी को स्वस्थ रखने में मदद करता है। अजमोद में विटामिन ए और सी भी भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं।

* धतूरे की जड़

किडनी को मजबूत करने में धतूरे की जड़ काफी मददगार है। यह रक्त शुद्धिकरण करने में भी मदद करती है। इसके सेवन से शरीर को नुकसान पहुंचाने वाले एसिड और विषैले पदार्थ बाहर निकलते हैं। यह पिट्यूटरी ग्रंथि से प्रोटीन को बाहर निकाल कर हार्मोन में संतुलन बनाएं रखती है।

herbs for kidney,kidney care tips,Health tips,simple health tips ,किडनी की सेहत, किडनी की देखभाल, हेल्थ टिप्स, जड़ी-बूटियों का सेवन

* अमरबेल हर्ब

अमरबेल पौधे के फूल रक्त की शुद्धिकरण में मदद करते हैं। यह किडनी के अलावा लीवर को भी स्वस्थ रखता है।

* करौंदा जड़ी बूटी

यह बहुत फायदे की जड़ी बूटी है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट किडनी से यूरिक एसिड को बाहर निकालने में मदद करता है। इसमें यूरिया निकालने की क्षमता होती है।

* सिंहपर्णी की जड़

यह लीवर और किडनी से विषैले पदार्थों को बाहर निकाल कर उनकी कार्य करने की क्षमता को बढ़ाती है। यह भी रक्त शुद्धिकरण में मदद करता है।

herbs for kidney,kidney care tips,Health tips,simple health tips ,किडनी की सेहत, किडनी की देखभाल, हेल्थ टिप्स, जड़ी-बूटियों का सेवन

* मंजिष्ठा हर्ब

इसे आयुर्वेद में बहुत अच्छा माना गया है। यह किडनी के अलावा रक्त से भी विषैले पदार्थों को बाहर निकाल कर शुद्ध करता है।

* गोल्डनरॉड

गोल्डनरॉड के सेवन से किडनी में मौजूद विषैले पदार्थ बाहर निकलते है और यह किडनी को मजबूत रखने में मदद करता है।

* गुडूची

किडनी को स्वस्थ रखने में यह बहुत कारगार उपाय है। गुडूची रक्त में होने वाले विषैले पदार्थों को बाहर निकालता है इसलिए इसका सेवन धूम्रपान और शराब पीने वाले लोगों के लिए काफी फायदेमंद होता है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com