सावधान : अगर आप भी करतें है जरुरत से ज्यादा एनर्जी ड्रिंक का सेवन, तो इस व्यक्ति के साथ जो हुआ एक बार जरुर जान ले
By: Priyanka Maheshwari Tue, 26 Dec 2017 12:14:19
हद से ज्यादा कुछ भी खाना स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक होता है, लेकिन फिर भी लोग रोजमर्रा के रुटीन में अपनी डाइट में ऐसी चीजों को शामिल कर लेते हैं, जिसे उन्हें जिंदगी भर भुगतना पड़ता है। हाल ही में पिता बने एक व्यक्ति के सिर में एनर्जी ड्रिंक की वजह से छेद हो गया। जिस वक्त ऑस्टिन के बेटे का जन्म हुआ, तो वह भी अस्पताल के बेड पर था। बच्चे के घर पहुंचने के दो महीने बाद ऑस्टिन ने अपने बच्चे को पहली बार देखा। ऑस्टिन जरूरत से ज्यादा एनर्जी ड्रिंक का सेवन करतें थे।
इस बात की जानकारी ऑस्टिन की पत्नी ब्रिएना ने फेसबुक के द्वारा लोगो को बताई। उन्होंने कहा की उनके पति ऑस्टिन पर ऑफिस के काम का काफी दवाब था जिस वजह से वो अक्सर एनर्जी ड्रिंक पी लिया करते थे। ऑस्टिन ने जरूरत से ज्यादा ही एनर्जी ड्रिंक पी ली, जिसके कारण उन्हें ब्रेन हैमरेज हो गया। ऑस्टिन के कई बड़े ऑपरेशन हुए। वो कुछ समय तक कोमा में भी रहे।
ऑपरेशन के बाद ऑस्टिन के सिर में छेद हो गया था। ऑस्टिन को दो हफ्तों तक अस्पताल में ही रखा गया। जब ऑस्टिन के साथ ये हादसा हुआ, तब ब्रायना प्रेगनेंट थीं और उनकी डिलवरी डेट भी नजदीक ही थी। ब्रायना ने ऑस्टिन की देखभाल के साथ ही अपने बच्चे को जन्म दिया। ब्रायना ने लिखा कि ये वक्त उनके लिए आसान नहीं था। डिलवरी के वक्त वो ऑस्टिन का साथ चाहती थीं, लेकिन ऑस्टिन तब कोमा में थे। ब्रायना बच्चे के साथ-साथ अपने पति का भी ध्यान रख रही हैं।