आपकी कई बीमारियों का इलाज है गुलाब की पत्तियों में, जाने इनके बारे में

By: Megha Fri, 27 July 2018 5:53:05

आपकी कई बीमारियों का इलाज है गुलाब की पत्तियों में, जाने इनके बारे में

गुलाब का फूल सबको अपनी और आकर्षित ही नही करता बल्कि सभी को पसंद भी बहुत होता है। इसका इस्तेमाल सिर्फ सजावट तक ही सीमित नही है,यह एक प्रकार की औषधि भी है। इसे हम रोजाना ही देखते है लेकिन इसके फायदों को नही जानते है। ये फूल दिखने में जितना सुंदर है उतना ही गुणकारी भी है। आज हम आपको गुलाब के फूल के बारे में बतायेंगे, तो आइये जानते है इस बारे में...

* कान का दर्द होने पर गुलाब के फूल की पत्तियों का रस डाले। इससे कान के दर्द में राहत मिलती है।

* दाद की समस्या में भी गुलाब का फूल फायदेमंद है। इसके लिए गुलाब के रस में थोडा सा निम्बू का रस मिलाकर लगाने से दाद ठीक हो जाता है।

* गले में जलन, जी मिचलाना,सीने में जलन जैसी समस्या में गुलाब जल, संतरे का रस और पानी मिलाकर पीने से भी फायदा मिलता है।

health benefits,rose petals,rose petals benefits,health benefits,Health tips,health care tips,simple health tips ,गुलाब,फुल की पत्तियों,फायदे ,हेल्थ,हेल्थ टिप्स

* शरीर में जलन या हाथ, पैर जलन होने पर गुलाबजल को चन्दन के साथ मिलाकर इसका लेप लगाने से फायदा मिलता है।

* इससे बने गुलकंद का सेवन खाने के बाद करने से हाज़मा ठीक रहता है।

* मुहं की बदबू को दूर करने के लिए गुलाब के फुल, लोंग और चीनी को गुलाब जल में पिस ले और अब इसे धीरे धीरे चुसे, इससे मुहं की बदबू दूर होती है।
* चन्दन पाउडर में कपूर और गुलाब जल को मिलाकर लगाने से सिर का दर्द में राहत मिलती है।* टीबी की समस्या से शरीर में आने वाली कमजोरी में भी गुलाब का फुल फायदेमंद है।इसके लिए रोजाना इसकी पत्तियों को चबाये।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com