बड़े कमाल के है पपीते के पत्तों के ये फायदे, कैंसर से लड़ने की भी रखते है क्षमता

By: Ankur Sun, 19 Aug 2018 09:30:53

बड़े कमाल के है पपीते के पत्तों के ये फायदे, कैंसर से लड़ने की भी रखते है क्षमता

पपीता एक प्रकार का फल है जिसे खाने के आपने कई फायदे सुने होंगे। लेकिन क्या आप जानते है कि पपीते के पत्तें भी बड़े फायदेमंद होते हैं। जी हाँ, पपीता खाने के साथ ही इसके पत्तों का जूस पीने से कई तरह की बड़ी बीमारियों से लड़ा जा सकता है और उन्हें हराया जा सकता हैं। खासकर मानसून के दिनों में तो पपीते के पत्तों का रस आपके लिए फायदेमंद होता हैं।क्योंकि इस समय में रोगों के संक्रमण की समस्या बहुत होती हैं और पपीते के पत्तों का जूस हमें इनसे बचाता हैं। तो आइये जानते है और किस तरह पपीते के पत्तों का जूस पीना फायदेमंद हैं।

* अगर चेहरे पर मुंहासे हैं तो सूखी पपीते की पत्ती ले कर उसे थोड़े से पानी के साथ मिक्स कर के पेस्ट बना लें। फिर इस पेस्ट को चेहरे पर लगा कर सुखा लें और फिर पानी से धो लें।

* इसमें कैंसर विरोधी गुण होते हैं जो कि इम्यूनिटी को बढ़ाने में मदद करते हैं और सवाईकल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, अग्नाशय, जिगर और फेफड़ों के कैंसर को होने से रोकते हैं।

* पपीते की पत्तियों में 50 एक्टिव सामग्रियां होती हैं जो कि सूक्ष्मजीवों जैसे फंगस, कीड़े, परजीवी और कैंसर कोशिकाओं के विभिन्न अन्य रूपों को बढ़ने से रोकती हैं।

improve immunity,papaya leaves,Health tips,quick health tips,Health,simple health tips ,पपीते के पत्तें,पपीतों के पत्ते के फायदे,हेल्थ,हेल्थ टिप्स

* इन पत्तियों में सर्दी और जुखाम जैसे रोगों से लड़ने की शक्ति होती है। यह खून में व्हाइट ब्लड सेल्स और प्लेटलेट्स को विकास बढ़ा देती है।

* यह मलेरिया से लड़ने में प्रभावकारी है। पपीते की पत्तियों का रस मलेरिया के लक्षणों को बढ़ने से रोकता है।

* डेंगू से लड़ने के लिए पपीते की पत्तियां काफी लाभकारी है। यह गिरते हुए प्लेटलेट को बढ़ाने, खून के थक्के जमने तथा जिगर की क्षति को रोकती है, जो कि डेंगू वायरस के कारण हो जाता है।

* दर्द को दूर करने के लिए एक काढ़ा बनाइए जिसमें एक पपीते की पत्ती को इमली, नमक और एक गिलास पानी के साथ मिक्स कीजिए। फिर इसे उबालिए और जब काढ़ा बन कर ठंडा हो जाए तब इसे पी लीजिए, इससे आपको आराम मिलेगा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com