Happy Rose Day 2019: पार्टनर को देने से पहले जान ले गुलाब से जुड़े इन फायदों के बारे में...

By: Priyanka Maheshwari Thu, 07 Feb 2019 10:22:52

Happy Rose Day 2019: पार्टनर को देने से पहले जान ले गुलाब से जुड़े इन फायदों के बारे में...

वैलेंटाइन वीक (Valentine's Day) 7 फरवरी से शुरू हो रहा है, जो 14 फरवरी वैलेंटाइन डे (14 February, Valentine's Day) तक चलेगा। सबसे पहले 7 फरवरी को रोज़ डे (Rose Day) मनाया जाएगा। अगर आप मुहब्‍बत की खुशबू से महकना चाहते हैं या किसी को महकाना चाहते हैं तो, गुलाब का सहारा ले सकते हैं। इस दिन कपल्स एक-दूसरे को गुलाब देकर वैलेंटाइन्स डे की मुबारकबाद (Happy Valentine's Day) देंगे और अपने प्यार का इज़हार करेंगे। इसके साथ एक-दूसरे के साथ खास डेट प्लान भी करेंगे और गुलाबों से जताएंगे कि आप कितने स्पेशल हैं। देसी गुलाब की लाल-गुलाबी आभा और इसकी सुगंध बेशक इसे फूलों का राजा बनाती है। यही वजह है कि वैलेंटाइन डे के आसपास इसकी डिमांड बेहद बढ़ जाती है। वैसे शास्‍त्रों में भी माना गया है कि घर में गुलाब का एक पौधा लगाने से न सिर्फ इसकी खूबसूरती बढ़ती है, बल्‍क‍ि यह घर में सुख और प्रेम भाव भी बढ़ाता है। लेकिन अपने पार्टनर को गुलाब देने से पहले जान लें उसके फायदे (Health Benefits)-

valentine week,rose day 2019 valentine week,rose day 2018 valentine week list benefits of rose hindi,health benefits of roses,health benefits,simple health tips ,वैलेंटाइन वीक,गुलाब से जुड़े फायदे,हेल्थ,हेल्थ टिप्स,रोज़ डे

गुलाब के 10 फायदे-

- कान में दर्द होने पर गुलाब की पत्तियों के रस की थोड़ी बूंदे कान में डालने से कान के दर्द में राहत मिलेगी।

- गुलाब के अर्क में नींबू का रस मिलाकर दाद पर लगाने से दाद ठीक हो जाता है।

- जी मिचलाना, गले में जलन, सीने में जलन जैसे रोगों को दूर करने के लिए 1 कप गुलाबजल, चैथाई कप संतरे का रस और चौथाई कप चूने का पानी को मिलाकर दिन में 2 बारी सेवन करें। आपको इन रोगों से निजात मिल जाएगी।

- शरीर में जलन होने पर या हाथ पैर में जलन होने पर गुलाबजल को चंदन में मिलाकर इसका लेप लगाएं।

- खाना खाने के बाद गुलकंद खाने से हाजमा ठीक रहता है।

- मुंह की बदबू को दूर करने के लिए गुलाब के फूल, लौंग और चीनी को गुलाब जल में पीसकर गोलियां बनाकर चूसें। यह मुंह की दुर्गंध को दूर करता है।

- चंदन के तेल में गुलाब के अर्क को मिलाकर मालिश करने से शीत पित्त में फायदा मिलता है।

- सनाय की पत्ती को गुलकंद के साथ सेवन करने से कब्ज दूर होती है।

- अत्याधिक गर्मी लगने पर या जलन होने पर 5 इलायची, 10 ग्राम गुलाब की पंखुड़ी, 5 काली मिर्च और 10 ग्राम मिश्री को पीसकर हर चार घंटे पर पीएं। आराम मिलेगा।

- सफेद चंदन पाउडर में कपूर और गुलाब जल को मिलाकर माथे पर लगाने से सिर का दर्द ठीक हो जाता है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com