अपनी डाइट में शामिल करें ये आहार, बनी रहेंगी फेफड़ों की तंदरूस्ती

By: Ankur Thu, 21 Feb 2019 12:17:07

अपनी डाइट में शामिल करें ये आहार, बनी रहेंगी फेफड़ों की तंदरूस्ती

वर्तमान समय का गलत खानपान आपके शरीर को बिमारियों का घर बनाता जा रहा हैं। जी हाँ, खानपान की वजह से शरीर की पाचन क्रिया के साथ-साथ शरीर के अंगों पर भी बुरा असर पड़ता हैं, खासतौर से फेफड़ों पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता हैं। फेफड़े हमारे शरीर का बहुत महत्वपूर्ण अंग होते हैं जिनकी मदद से शरीर को सुचारू रूप से चलाने में मदद मिलती हैं। ऐसे में जरूरी है कि अपनी डाइट में कुछ ऐसे आहार शामिल किये जाए जो आपके फेफड़ों को स्वस्थ रखें। तो आइये जानते हैं उन आहार के बारे में।

* लहसुन


इसमें एलिसिन नाम का तत्व पाया जाता है। ये सूजन व जलन कम करता है और संक्रमण से निपटने में मदद करता है। ये फेफड़ों में घुसे प्रदूषक कणों को खत्म कर देता है। अस्थमा में लहसुन का सेवन लाभकारी होता है। लंग कैंसर में भी ये गुणकारी होता है।

lungs,food for lungs,Health tips ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, बेहतर डाइट, फेफड़ों की सेहत, सुपरफ़ूड, हेल्दी फ़ूड

* अंजीर

फेफड़े की परेशानियों को दूर करने में अंजीर काफी मदद करती है। 5 अंजीर को एक गिलास पानी में उबाल लीजिये। दिन में दो बार इसका सेवन करने से फेफड़ों की गंदगी साफ होती है और उन्हें शक्ति मिलती है।

* गोभी

पत्ता गोभी, फूल गोभी और खासकर ब्रोकली से फेफड़ों के कैंसर का खतरा घटकर आधा रह जाता है। इन सभी में क्लोरोफिल पाया जाता है जो खून बनाने और इसे साफ रखने में अहम भूमिका निभाता है।

lungs,food for lungs,Health tips ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, बेहतर डाइट, फेफड़ों की सेहत, सुपरफ़ूड, हेल्दी फ़ूड

* अदरक

इसमें ऎसे एंटी इनफ्लैमेट्री गुण होते हैं जो सूजन, जलन जैसी दिक्कतों को दूर करते हैं। साथ ही ये फेफड़ों में घुसे प्रदूषक तत्वों को शरीर से बाहर कर हमें निरोगी बनाता है।

* तुलसी

तुलसी के सूखे पत्ते, कत्था, कपूर और इलायची समान मात्रा में ले लीजिए। इसमें नौ गुना चीनी मिलाकर बराबर मात्रा में पीस लें। इस मिश्रण की चुटकी भर मात्रा दिन में दो बार खायें। इससे फेफड़ों में जमा कफ निकल जाता है।

* मुनक्का

मुनक्का के ताजे और साफ 15 दाने रात में 150 मिलीलिटर पानी में भिगो दें। सुबह बीज निकालकर फेंक दें। गूदे को खूब अच्छी तरह चबा-चबाकर खायें। बचे हुए पानी को पी लें। एक महीने तक इसका सेवन करने से फेफड़े मजबूत होते हैं।

* पानी

फेफड़ों की सेहत के लिए यह बहुत जरूरी होता है। पानी से फेफड़े हाइड्रेट (गीले) बने रहते और फेफड़ों की गंदगी इसी गीलेपन की वजह से बाहर निकल पाती है और फेफड़े सेहतमंद बने रहते हैं।

* अंगूर


अंगूर फेफड़े के सभी प्रकार के रोगों को दूर रखता है। खांसी और दमे जैसी बीमारियों में अंगूर कासेवन बहुत फायदा पहुंचाता है। हां अगर आपको डायबिटीज है तो इसका अधिक सेवन न करें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com