लॉकडाउन के बाद कर रहे हैं ऑफिस जाने की तैयारी, जरूर बरतें ये सावधानी
By: Ankur Tue, 12 May 2020 12:38:51
तीसरे दौर का लॉकडाउन 17 मई को समाप्त होने जा रहा हैं और सभी लोग ऑफिस जाने की आस लगाए बैठे है। हांलाकि कई लोग का ऑफिस अभी भी जारी हैं। लेकिन इस दौरान सबसे ज्यादा जरूरी होगा अपनी सेहत का ख्याल रखना और इसके लिए आपको कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत होगी। आज इस कड़ी में हम आपको उन सावधानियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको अपने वर्क प्लेस पर सुरक्षित रखेगी।
बीमार होने पर न जाएं ऑफिस
अगर आप शारीरिक रूप से बीमार महसूस कर रहे हैं तो ऑफिस जाने से बचें। सर्दी-जुकाम और खांसी होने पर अनिवार्य रूप से मास्क पहने। टिश्यूज का इस्तेमाल करें और इस्तेमाल के बाद उन्हें ढक्कन लगे कूड़ेदान में फेंके।
अपने डेस्क की ऐसे करें सफाई
वर्क प्लेस पर अपने डेस्क को साफ रखें। इसे साफ रखने के लिए हैंड सैनिटाइजर, वाइप्स और डिस्इंफेक्टेंट टिश्यूज़ का इस्तेमाल करें। काम शुरू करने से पहले की-बोर्ड, कम्प्यूटर स्क्रीन और माउस जैसी चीजों को साफ कर लें।
वर्क प्लेस के अंदर कैसे रहें सुरक्षित
भीड़भाड़ वाली जगहों से दूरी बनाएं। सहकर्मियों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए बात करें। अनिवार्य रूप से मास्क और ग्लव्स पहने रहें। बार-बार हाथों को सैनिटाइजर से साफ करते रहें। रेलिंग, दरवाजों के हैंडल, लिफ्ट के बटन और पैसों को छूने के बाद हाथों की सफाई जरूर करें। ऑफिस पहुंचने के लिए पब्लिक वाहनों का इस्तेमाल करने से बचें।
लिफ्ट में ऐसे बरतें सावधानी
एकसाथ दो या चार से अधिक लोग लिफ्ट का इस्तेमाल न करें। लिफ्ट अगर भरी हुई हो तो उसका इस्तेमाल करने से बचें। ऑफिस में सीढ़ियों का ही ज्यादा इस्तेमाल करें लेकिन हैंड रेलिंग को छूने से बचें।
कैंटीन या फूड कोर्ट की बजाय घर में बना खाना खाएं
ऑफिस जाने वाले कर्मचारी कैंटीन या फूड कोर्ट की बजाय घर का बना खाना खाएं। हो सके तो घर के ही बर्तनों का इस्तेमाल करें। अपने हाईजीन का पूरी तरह से ख्याल रखें।