टमाटर खाना है लाभदायक

By: Pranjal Sat, 04 Mar 2017 11:23:53

टमाटर खाना है लाभदायक

गर्मियां का मौसम आ गया ऐसे में पानी से भरपूर फलो का सेवन करना चाहिए,  जिससे हमारे शरीर में पानी की मात्रा स्थिर रहे।  बहुत से फल ऐसे होते है जिनमे पानी की मात्रा अधिक पाई जाती है जैसे टमाटर, आम, तरबूज़, ख़रबूज़ा, इत्यादि। टमाटर भी प्राकृतिक विटामिन और पानी  से भरपूर होते है जिनमे विशेष रूप से विटामिन A, K, B1,B3, B5, B6, B7 और विटामिन C होता है।  तो आइये जानते है टमाटर के कुछ भरपूर फायदे -

1.  त्वचा और बालो के लिये टमाटर बहुत  लाभकारी होता है। टमाटर का उपयोग त्वचा को साफ़ करने के लिये किया जाता है।  टमाटर को सलाद की तरह खाने के साथ ही उसमे से निकले गुदे को अपने चेहरे पर लगाने त्वचा निखर जाती है। टमाटर में पाया जाने वाला विटामिन A आपके बालो को बाहरी डैमेज से बचाता है। 

2. टमाटर में पाया जाने वाला लय्कोपेन कैंसर के सेल्स को बढ़ने से भी रोकता है।  विशेष रूप से यह पेट और कोलेरेक्टाल के कैंसर को बढ़ने से रोकता है।

Health tips,healthy living,benefits of eating tomato,tomato benefits for skin,tomato benefits for hair,tomato as a medicine,tomato benefits for health

3.  टमाटर में विटामिन K और कैल्शियम होता है जिसका सेवन करने से हड्डियाँ मजबूत होती है। 

4. टमाटर का सेवन करने से एक और लाभ होता है।  टमाटर का नियमित रूप से सेवन करने से दिल से सम्बंधित बीमारियाँ काम होती है।
 
5.  टमाटर  चर्बी को कम करता है और इसी के साथ टमाटर एमिनो एसिड कार्नीटाइन  के उत्पादन को बढाता है जो शरीर में पायी जाने वाली ज्यादातर चर्बी को कम करता है, इसमें शरीर की 30% चर्बी कम करने की क्षमता होती है.

6. टमाटर में पानी की मात्रा अत्यधिक होने से से शरीर में पानी की कमी को दूर करता है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com