चीनी के अलावा ये आहार भी बढ़ाते है शुगर लेवल, डायबिटीज के मरीज दें ध्यान

By: Ankur Wed, 20 May 2020 2:31:39

चीनी के अलावा ये आहार भी बढ़ाते है शुगर लेवल, डायबिटीज के मरीज दें ध्यान

डायबिटीज एक ऐसी बीमारी हो चुकी हैं जिससे देश की एक बड़ी आबादी ग्रस्त हैं। डायबिटीज के दौरान शुगर लेवल का नियंत्रण में होना बहुत जरूरी हैं ताकि अच्छी सेहत बनी रहे। इसके लिए खान-पान का खास ख्याल रखने की जरूरत पड़ती हैं। अक्सर डायबिटीज के मरीज चीनी खाना छोड़ देते हैं। लेकिन आपको यह जानने की जरूरत हैं कि चीनी के अलावा भी कई आहार ऐसे हैं जो शुगर लेवल को बढाने का काम करते हैं। आज इस कड़ी में हम आपको उन्हीं आहार के बारे में बताने जा रहे हैं।

- बीफ और सालमन जैसे मीट में सैचुरेटेड फैट होता है, जो मधुमेह पेशेंट में हार्ट डिसीज का खतरा बढ़ाती है। दरअसल, इससे शुगर लेवल के साथ कोलेस्ट्रॉल बढ़ जाता है, जोकि आपके लिए खतरनाक हो सकता है। इसका बजाए आप स्किन लेस चिकन व मछली का सेवन कर सकते हैं।

- व्हाइट पास्ता का सेवन भी शरीर में रक्त शर्करा को बढ़ा सकता है। दरअसल इसमें कार्बोहाइड्रेट होता है जो मधुमेह के लोगों के लिए अच्छा नहीं है। तो अगर आप भी डायबिटीज के मरीज है तो आज भी इसे खाना छोड़ दें।

Health tips,health tips in hindi,sugar level,diabetes,unhealthy food ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, शुगर लेवल, डायबिटीज के मरीज, स्वस्थ खानपान

- चिप्स, कुकीज, पीनट बटर जैसे पैकेज्ड ट्रांस फैट फूड भी मधुमेह रोगियों के लिए हानिकारक है। ट्रांस फैट इंफ्लामेशन, इन्सुलिन के प्रति प्रतिरोधकता और मोटापे को बढ़ाने का काम करते हैं क्योंकि ये अनसेचुरेटेड फैटी एसिड में हाइड्रोजन के मिलने से बनते हैं।

- फल प्राकृतिक चीनी का एक स्रोत हैं लेकिन जब फल सूख जाते हैं तो वे अपनी सामग्री खो देते हैं और उनके उनमें सिर्फ चीनी व कार्बोहाइड्रेट रह जाता है। इनका सेवन शुगर लेवल बढ़ाकर आपके लिए समस्या पैदा कर सकता है। ऐसे में बेहतर होगा कि आप ताजे मौसमी फलों का सेवन ही करें।

- डायबिटिक पेशेंट को फ्लेवर्ड दही का सेवन भी नहीं करना चाहिए। दरअसल, सादे दही में प्रोबायोटिक्स होते हैं, जो शुगर को कंट्रोल में रखते हैं। मगर फ्लेवर्ड दही में इसकी कमी होती है, जो रख्ता शर्करा को बढ़ा देते हैं। हालांकि टाइप-2 डायबिटीज मरीजों के लिए इसका सेवन फायदेमंद होता है।

- व्हाइट ब्रेड और चावल में रिफाइंड कार्बोहाइड्रेट होते हैं और इनमें प्रोटीन व फाइबर की भी कमी होती है। यह तेजी से चीनी में परिवर्तित हो जाते हैं, जो आपके लिए हानिकारक हो सकता है। इसकी बजाय आप ब्राउन ब्रेड, ब्राउन राइस और साबुत अनाज खा सकते हैं।

Health tips,health tips in hindi,sugar level,diabetes,unhealthy food ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, शुगर लेवल, डायबिटीज के मरीज, स्वस्थ खानपान

- डेयरी उत्पाद जैसे क्रीम चीज, आइस्क्रीम, फुल क्रीम दूध में संतृप्त वसा होती है, जो इंसुलिन प्रतिरोध को खराब कर सकती है। ऐसे में फुल क्रीम डेयरी उत्पादों से बचने की कोशिश करें और इनकी बजाय फैट फ्री या कम फैट वाली चीजें का सेवन करें।

- ये पदार्थ भी ब्लड शुगर लेवल बढाने का ही काम करते है। हालांकि ये उतने ज्यादा प्रोसेस्ड नहीं होते हैं लेकिन इनमें सफेद चीनी के बराबर ही कार्बोहाइड्रेट पाया जाता है, जोकि आपके लिए हानिकारक है।

- आमतौर पर लोगों को लगता है कि नमकीन और तला हुआ भोजन शुगर लेवल को प्रभावित नहीं करेगा, जोकि बिल्कुल गलत है। फ्राइड फ्रूड्स को बनाने के लि जिस बैटर में डुबोया जाता है, उसमें हाई कार्बोहाइड्रेट होता है। इसके अलावा इन्हें बनाने के लिए रिफाइंड तेल का यूज किया जाता है, जोकि मधुमेह में हानिकारक है।

- भले ही चुकंदर सेहत के लिए फायदेमंद हो लेकिन डायबिटीक मरीजों को इसका सेवन नहीं करना चाहिए। इसमें मिठास ज्यादा होती है, जो शुगर लेवल बढ़ाने का काम करती हैं।

- डायबिटीज रोगियों को आलू और शंकरकंदी भी नहीं खानी चाहिए क्योंकि इसमें भी स्टार्च होता है। हालांकि आप चाहे तो कभी-कभार उबला हुआ शंकरकंदी खा सकते हैं लेकिन कम मात्रा में।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com