आपकी स्मरण शक्ति को बढाएँगे ये 5 योगासन, आज से ही अपनी दिनचर्या में शामिल करें

By: Ankur Tue, 19 Feb 2019 4:42:52

आपकी स्मरण शक्ति को बढाएँगे ये 5 योगासन, आज से ही अपनी दिनचर्या में शामिल करें

आजकल देखा जा रहा है कि धीरे-धीरे व्यक्ति अपने जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण बातों को भूलता जा रहा है जिसका कारण बनता है स्मरण शक्ति का कम होना। जी हाँ, गलत दिनचर्या और खानपान का बुरा असर आपकी स्मरण शक्ति पर पड़ता हैं जो आपके लिए बेहद नुकसानदायक हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे योगासन लेकर आए है जिनकी मदद से आपका स्वास्थ्य तो अच्छा रहता ही है बल्कि आपकी स्मरण शक्ति में भी इजाफा होता हैं। तो आइये जानते है इन योगासन के बारे में ताकि आप अपनी दिनचर्या में इसे शामिल कर सकें।

* मेंटल एक्सरसाइज

दिमाग तेज करने के लिए मेंटल एक्सरसाइज करना बहुत जरूरी है। वैसे तो दिमाग हर वक्त काम करता रहता है, लेकिन मेंटल एनालेसिस, ब्रेन प्रेक्टिस, पजल गेम सॉल्व करें। इसके लिए एक जानकारी को दूसरे से कनेक्ट करने की कोशिश करें और उनका गहनता से चिंतन करें। ये तकनीक स्टूडेंट्स के लिए बहुत मददगार है।

yoga asan for good health,yoga asan,Health tips,fitness tips ,योगासन, हेल्थ टिप्स, फिटनेस टिप्स, स्मरण शक्ति के टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में

* पद्मासन योग

यदि आपको स्मरण शक्ति बढ़ाना है तो नियमित रूप से पद्मासन कीजिए। यह ध्यान का आसन प्राचीन काल से ही भारत में प्रचलित है। यह एक ऐसा आसन है जिससे आप न केवल खुद के मन को शांत रख पाएंगे बल्कि इसके जरिए आप अपने आत्मविश्वास में भी बढ़ोत्तरी कर पाएंगे। इतिहास में बड़े-बड़े विद्वान इस आसन को करके अपने मन को शांत रखते थे।

* पश्चिमोत्तानासन योग

स्मरण शक्ति बढ़ाने की इच्छा रखने वाले लोग पश्चिमोत्तानासन का सहारा ले सकते हैं। इस आसन के करने से न केवल याददाश्त बढ़ेगा बल्कि ये तनाव से राहत भी पहुंचाता है। हैमस्ट्रिंग, रीढ़ की हड्डी और पीठ के निचले हिस्से में सुधार, पाचन में सुधार, थकान को कम करना, गुर्दे को स्वस्थ रखना आदि में भी यह आसन काम करता है।

yoga asan for good health,yoga asan,Health tips,fitness tips ,योगासन, हेल्थ टिप्स, फिटनेस टिप्स, स्मरण शक्ति के टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में

* हठ योग

हठ योग प्राटीन योग पद्धति है जिसमें श्वास पर ध्यान केंद्रित करके विभिन्न आसन किए जाते हैं। शोधकर्ता के अनुसार, ''इस योग में श्वास पर केंद्रित रहकर विभिन्न आसन करते हैं। इसका नियमित अभ्यास हर उम्र में दिमाग को दुरुस्त रखने में मददगार है।

* सुखासन योग

सुखासन तनाव को दूर करने का अच्छा उपाय है। योग के इस अवस्था को मेडिटेशन का भी नाम दिया जाता है। यह एक ऐसा योग है जिसके जरिए आप मानसिक और शारीरिक थकावट को दूर कर सकते हैं। इसके साथ ही यह आसन हमें शांति और आत्मानंद का अनुभव देता है और एकाग्र होने में सहायता करता है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com