दोबारा गर्म करने पर ये आहार बन जाते है विष, जानें और ना करें अपनी सेहत से खिलवाड़

By: Ankur Tue, 19 Feb 2019 4:49:45

दोबारा गर्म करने पर ये आहार बन जाते है विष, जानें और ना करें अपनी सेहत से खिलवाड़

अक्सर देखा गया है कि लोग अपने घर में बचे हुए खाने को अगले दिन गर्म कर फिर से खाना पसंद करते हैं। लेकिन क्या आप जानते है कि उनकी यह आदत उनकी जान ले सकती हैं। जी हाँ, कुछ आहार ऐसे होते है जिन्हें दुबारा गर्म करने पर वे विषाक्त हो जाते हैं और शरीर में जहर का काम करते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही आहार के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें कभी भी दोबारा गर्म करके नहीं खाना चाहिए। तो आइये जानते है इन आहार के बारे में।

* मशरूम


मशरूम प्रोटीन का खजाना होता है कोशिश करना चाहिए किस इसे फ्रिज में ही रखे। क्योंकि बार बार गर्म करने से इसमें मौजूद प्रोटीन का कंपोजिशन बदल जाता है और यह शरीर के लिए हानिकारक बन जाता है।

re heat,food not to re heat,Health tips ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, नुकसानदायक आहार, दोबारा गर्म नहीं करने वाले आहार

* पालक

पालक को दोबारा गर्म करके खाना कैंसर का कारण भी हो सकता है। इससे कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है। इसमें मौजूद नाइट्रेट दोबारा गर्म करने के बाद कुछ ऐसे तत्वों में बदल जाते हैं जिससे कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है।

* आलू

आलू के कई पौष्टिक तत्व पाए जाते हैं, यह एक ऐसा खाद्य पदार्थ है जिसे खाने से आप चुस्त-दुरुस्त महसूस कर सकते हैं। लेकिन आलू के सभी पौष्टिक तत्व तभी खत्म हो जाते हैं जब उसे एक बार पकाने के बाद दोबारा गर्म किया जाता है। यह ना केवल खाने लायक बचते हैं, बल्कि शरीर को खतरनाक प्रभाव देते हैं।

* चिकन

चिकन को दोबारा गर्म करके खाना हानिकारक हो सकता है। दोबारा गर्म करने के बाद इसमें मौजूद प्रोटीन कॉम्पोजिशन बदल जाता है जिससे पाचन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं।

re heat,food not to re heat,Health tips ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, नुकसानदायक आहार, दोबारा गर्म नहीं करने वाले आहार

* चावल

चावल कच्चे नहीं खाने चाहिए, शायद आपने सुना भी होगा क्योंकि कच्चे चावलों में मौजूद कीटाणु के समान तत्व हमें बीमार कर सकते हैं। चावलों को पकाने से वह तत्व मर जाते हैं, लेकिन पकाने के बाद उन्हें रख दिया जाए तो वह तत्व दोबारा उजागर होना आरंभ हो जाते हैं। इसलिए इन्हें दोबारा गर्म करके खाया जाए तो यह कीटाणु कभी नहीं मरते, और यह हमें बीमार करने के लिए काफी हैं।

* अंडा

अंडे को दोबारा गर्म करके खाना हमेशा नुकसानदेह होता है। अंडे में मौजूद प्रोटीन दोबारा गर्म करने के बाद विषाक्त हो जाता है।

* चुकंदर

चुकंदर को खाने से पहले कभी भी दोबारा गर्म न करें। ऐसा करने से इसमें मौजूद नाइट्रेट समाप्त हो जाता है। अगर चुकंदर ज्यादा बन भी गया है तो इसे फ्रिज में रख दें। फिर अगली बार खाने से कुछ घंटे पहले बाहर निकालकर रूम टैम्प्रेचर पर आने दें और फिर बिना गर्म करे खाएं।

* शलगम

पालक की तरह ही शलगम भी लोग दिनों तक बार-बार गर्म करके खाने के शौकीन होते हैं, लेकिन पालक की ही तरह इसमें भी नाइट्रेट तत्व पाया जाता है, जो पकने के कुछ घंटों के बाद नाइट्रायट में बदल जाता है। इसलिए इसे भी पकने के तुरंत बाद ही ग्रहण कर लेना चाहिए।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com