कहीं आपको लगी चोट से हड्डी तो नहीं टूट गई, इन संकेतों से लगाए इसका पता

By: Ankur Fri, 13 Sept 2019 1:19:30

कहीं आपको लगी चोट से हड्डी तो नहीं टूट गई, इन संकेतों से लगाए इसका पता

अक्सर देखा जाता हैं कि राह चलते अचानक से पैर मुड़ जाता हैं या किसी चोट की वजह से काफी तेज दर्द महसूस होता है। कई बार व्यक्ति उस चोट को नजरअंदाज करते हुए दर्द सहन कर लेता हैं और उसे गंभीर नहीं लेता हैं। लेकिन अक्सर यह चोट हड्डी टूटने का कारण भी बन सकती हैं जो आगे चलकर आपके लिए दिक्कत पैदा कर सकती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे संकेत लेकर आए हैं जिनकी मदद से यह पता लगाया जा सकता हैं कि आपको लगी चोट से कहीं हड्डी तो नहीं टूट गई। तो आइये जानते है इन संकेतों के बारे में।

bones,fractures,bone fracture,injury,symptoms of fracture,muscular pain ,रंग बदलना,करकराहट की आवाज होना

अंग का मुड़ना

अगर फ्रैक्चर काफी छोटा होता है तो अंग का आकार सामान्य रहता है। लेकिन जब हड्डी पूरी तरह से टूट जाती है तो उस अंग का आकार पूरी तरह विकृत हो जाता है। शरीर के किसी अंग का आकार थोड़ा या पूरी तरह से विकृति हो जाए तो संकेत बताता है कि आपकी हड्डी टूट गई है।

रंग बदलना

जिस अंग की हड्डी टूट जाती है उस स्थान पर केशिकाओं से दूर हो जाता है। टीशू के डैमेज होने से चोट का रंग बदल जाता है। चोट का रंग जितना बदला होता है फ्रैक्चर उतनी हा अधिक गहरी हो सकती है।

bones,fractures,bone fracture,injury,symptoms of fracture,muscular pain ,रंग बदलना,करकराहट की आवाज होना

करकराहट की आवाज होना

अगर आपको रास्ते में चलते समय करकर की आवाज सुनाई देती है तो समझ लीजिए कि आपकी हड्डी पर दबाव पड़ा है और वह टूट चुकी है। ऐसी अवस्था में आपको डॉक्टर के मिलने की आवश्यकता है।सूजन शरीर में जब भी किसी हिस्से की हड्डी टूट जाती है तो उसमें फ्लूइड और खून रिस कर नरम टिशू में भर जाता है। ऐसा तब भी होता है जब आपके शरीर के किसी हिस्से की हड्डी टूट गई हो। अक्सर हड्डी टूटने पर सूजन ही होती है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com