आपकी साड़ी का लुक निखारेंगे ये हेयर स्टाइल, जरूर आजमाकर देखिएगा

By: Ankur Tue, 12 Feb 2019 3:22:43

आपकी साड़ी का लुक निखारेंगे ये हेयर स्टाइल, जरूर आजमाकर देखिएगा

भारतीय महिलाएं किसी भी शादी-समारोह या उत्सव में ज्यादातर साडी पहनना ही पसंद करती है और यह हमारी संस्कृति की भी झलक दिखाती है। ऐसे में महिलाओं की चाहत होती है कि साडी के साथ कुछ ऐसे तरीके आजमाए जाए जो उनके लुक को और आकर्षक बनाए। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ स्पेशल हेयर स्टाइल (Hair Style) लेकर आए है जो आपके साडी लुक को और भी अट्रेक्टिव दिखाएंगे। तो आइये डालते है एक नजर बालों की इन बेहतरीन हेयर स्टाइल (Hair Style) पर।

* कोने से मांग निकाली हुई

इस हेयर स्टाइल में बालों को घुंघराला करके एक तरफ कंघी करके सही बनाया जाता है। इसके बाद अगर आप बालों को एक जगह रखना चाहती हैं तो उनमें पिन लगा दें। अगर आपको बार बार बालों को आगे पीछे करने में कोई परेशानी नहीं है तो इन्हें खुला भी छोड़ा जा सकता है। जिस कंधे के ऊपर से आप साड़ी का आँचल लेंगी, बाल भी उस कंधे के ऊपर आने चाहिए।

stylish in saree,saree wearing tips,fashion tips,styling tips ,फैशन टिप्स, हेयर स्टाइल टिप्स, साडी पर हेयर स्टाइल, महिलाओं का फैशन,फैशन टिप्स हिंदी में

* आगे से मुड़ी हुई हेयर स्टाइल्स के साथ पीछे जूडा

इसमें बालों को आगे की ओर दोनों तरफ से मोड़ दिया गया है और यह काफी आसानी से बनाया जा सकता है। इसके अलावा, आप एक आधुनिक स्पर्श के साथ अपने बालों के पीछे एक जूड़ा भी बना सकते हैं।

* गुँथी हुई चोटी


एक समय था जब भारतीय महिलायें को काफी गुँथी हुई बालों की शैली अक्सर बनाने के लिए जानी जाती थी क्योंकि वो सबसे पारंपरिक के साथ ही जानी हुई केश शैली थी जो अच्छी तरह से साड़ी और फूलों के साथ जंचती थी। आप या तो चोटियों के ऊपर फूल डाल सकते हैं या बस इसके साथ पहनने वाली गहने की एक श्रृंखला देते हैं।

stylish in saree,saree wearing tips,fashion tips,styling tips ,फैशन टिप्स, हेयर स्टाइल टिप्स, साडी पर हेयर स्टाइल, महिलाओं का फैशन,फैशन टिप्स हिंदी में

* बैक बन पफ

एक सिंपल जूड़े के साथ पफ आपको एक शादी वाला लुक देता है। इसको बनाने के लिए बीच की मांग निकाल कर बालों को दो हिस्से में बांट दें। अब आगे के थोड़े बालों को लेकर बैक कॉम्ब करें ताकि आपके बाल भरे हुए नजर आएं। इसके बाद पीछे की ओर सिंपल जूड़ा बना लें। जूड़े और पफ को बॉबी पिन्स की मदद से टिकाए।

* सॉक बन हेयरस्टाइल


इस जूड़े को बनाने के लिए सारे बाल इकट्ठे कर पोनीटेल बना लें। अब एक डोनट बैंड लें और उसे चोटी पर लगे जूड़े पर लगा लें। इसके बाद बालों को बांध कर बॉबी पिन्स लगा लें ताकि आपका जूड़ा ना हिले।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com