अपने फिगर के अनुसार करें साड़ी का चुनाव, पाएंगी परफेक्ट लुक
By: Ankur Mundra Sat, 16 Feb 2019 2:29:01
महिलाओं के लिए साड़ी का भारतीय संस्कृति से बहुत ही गहरा जुड़ाव माना जाता है। इसलिए पुराने जमाने में लड़कियां भी साड़ी पहना करती थीं। आज की सोच और पहनावे में पूरी तरह से बदलाव आया है। अब लड़कियां बोल्ड लुक पाने के लिए साड़ी पहन रही हैं। अगर साड़ी सही से और अपने फिगर के अनुसार पहनी जाए तो यह बहुत ही ग्लैमर लुक देती है। इसलिए आज हम आपके लिए फिगर के अनुसार साड़ी का चुनाव करने के टिप्स लेकर आए है ताकि आप परफेक्ट लुक पाएंगी। आइये जानते है साडी के चुनाव से जुड़े टिप्स के बारे में...
* लंबी हो या शॉर्ट हाइट
ऑवरग्लास फीगर के साथ हाइट है नॉर्मल तो इंडियन वेयर्स आपके लिए हैं सबसे परफेक्ट ऑप्शन्स। बस इन्हें चुनते समय अपने कलर कॉम्प्लेक्शन का खासतौर से ध्यान रखें।
* स्लिम फिगर
छरहरे शरीर वाली महिलाओं को सूती, रेशम तथा ओर्गंज़ा (Organza) साडी की डिजाइन के कपड़े पहनने चाहिए, क्योंकि इनमें इनका शरीर भरा पूरा लगता है। हलके रंग की भारी कलाकारी, ब्रोकेड (Brocade) या मनकों के काम वाली साड़ियाँ भी काफी सही लगेंगी। पतली काया की महिलाएं अलग अलग रंगों में बड़ी छपाई वाली साड़ियाँ चुन सकती हैं।
* हैवी बॉडी शेप
बॉडी के कवर करने के लिए डार्क कलर हमेशा से ही परफेक्ट रहे हैं खासतौर से ब्लैक। दिखने में स्टाइलिश और क्लासी लगने वाले ब्लैक कलर के आउटफिट्स पहनने का आइडिया इसलिए अच्छा रहेगा क्योंकि इससे सेंटर ऑफ अट्रैक्शन आपके आउटफिट्स होते हैं न कि आपकी बॉडी।
* एप्पल शेप
इन्हें खूबसूरत कलाकारी वाली साड़ियों का चयन करना चाहिए क्योंकि ये उन पर काफी अच्छा लगेगा। लम्बी बाहों वाले ब्लाउज और अन्य भारी हिस्सों को ढकेंगे। वैकल्पिक तौर पर साड़ी को थोड़ा सा ऊपर की ओर बांधा जा सकता है। रेशम एक ऐसा कपड़ा है जो सेब के आकार की महिलाओं पर काफी खूबसूरत लगता है।
* छोटी और पतली महिलाएं
जिन महिलाओं का कद छोटा है, उन्हें पतले किनारों वाली साड़ियाँ पहननी चाहिए, क्योंकि इससे वे लम्बी लगती हैं। उन्हें बड़ी छपाई तथा भारी किनारों वाली साड़ियाँ नहीं पहननी चाहिए। साडी की डिजाइन छोटी या मध्यम आकार की छपाई वाली साड़ियाँ छोटी तथा पतली महिलाओं पर काफी अच्छी लगती हैं।