कलाई घड़ी बनती है पुरुषों का स्टाइल स्टेटमेंट, चुनते समय जरूर दे इन बातों पर ध्यान
By: Ankur Mundra Fri, 08 Mar 2019 2:30:42
अक्सर आपने लोगों को कहते हुए सुना होगा कि जितने महिलाओं के पास फैशनेबल बनने के तरीके हैं, उतने तरीके पुरुषों के पास नहीं हैं। जबली ऐसा नहीं हैं क्योंकि पुरुषों के पास भी अपनी स्टाइल दिखाने के कई तरीके होते हैं लेकिन उन्हें इसके बारे में पता नहीं होता है। ऐसा ही एक तरीका है कलाई घडी की मदद लेना जो पुरुषों का स्टाइल स्टेटमेंट दिखाता हैं। इसलिए आज हम कलाई घडी के चुनाव से जुड़े कुछ टिप्स लेकर आए हैं जो पुरुषों की बहुत मदद करेंगे। तो आइये जानते हैं कलाई घडी के चुनाव से जुड़े ये फैशन टिप्स।
* घड़ी खरीदने से पहले आपको यह अच्छे से पता होना चाहिए कि आप यह किस मौके पर पहनने के लिए ले रहे हैं। क्या आप घड़ी किसी खास अवसर पर पहनने के लिए खरीदना चाहते हैं, या फिर रोज के इस्तेमाल के लिए। यह आपको घड़ी चुनने में मदद करेगा।
* क्या आप एक रेगुलर वॉच खरीदना चाहते हैं या फिर आपको फैन्सी लुक वाली कलाई घड़ी चाहिए। क्या आप उसमें हाईटेक फीचर्स चाहते हैं? किसी shop या शोरूम में पहुंचने से पहले आपको ये तय कर लेना चाहिए।
* घडी का आकार आपके हाथ के साइज़ के अनुरूप होना चाहिए। कहीं ऐसा ना हो कि बिलकूल पतले हाथों पर आपकी कलाई घडी एक दीवार घडी लगने लग जाये। उसी तरह बड़े हाथों पर भी छोटी घडी अच्छी नहीं लगती।
* घडी खरीदते समय आपको उसके शेप पर भी ध्यान देना चाहिए। आजकल बाजार में कई तरह की शेप की घड़ियाँ मौजूद हैं। जैसे चोकोर, गोलाकार, डायमंड आदि।
* घडी अगर ले तो उसकी क्वालिटी को जरूर परखें, क्यूंकि इतनी म्हणत से ली गई घडी अगर जल्दी खराब हो जाये तो बहुत दुःख होता हैं।
* घडी लेते समय उसके पट्टे पर भी ध्यान दे की उसकी क्वालिटी कैसी हैं। भड़कीले रंग के पट्टे लेने से परहेज करें।