नेल आर्ट डॉटिंग के लिए आजमाए ये टूल्स, बनेंगे सस्ता और अच्छा साधन
By: Ankur Wed, 17 July 2019 10:37:57
आज के समय में फैशन के रूप में कई बदलाव आए हैं जो आपको बेहतर प्रदर्शित करने का काम करते हैं। इन्हीं फैशन में एक नाम आता हैं नेल आर्ट डॉटिंग का जो नाखूनों को खूबसूरत और आकर्षक बनाने के लिए काम में लिया जाता हैं। नेल आर्ट डॉटिंग के लिए कई टूल्स काम में लिए जाते हैं। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे टूल्स की जानकारी देने जा रहे हैं जो आपके घर में ही उपलब्ध होते हैं और बेहद सस्ते पड़ते हैं। तो आइये जानते हैं इन टूल्स के बारे में।
बॉल पैन
किसी महंगे टूल को खरीदने की बजाय आप बॉल पैन से भी नाखूनों पर डॉट्स बना सकते हैं। ये भी नेल आर्ट का बहुत आसान तरीका है।
माचिस की तिल्ली
माचिस की तिल्ली से भी आप नाखूनों पर अलग-अलग डॉट्स बना सकते हैा। माचिस की दोनों तरफ से अलग आकार की डॉट्स बन सकती हैं। इसमें आपकी नेल आर्ट भी उभरकर आएगी।
हेयर पिंस
हेयर पिंस आपको बहुत आसानी से मिल जाएंगे और इनकी मदद से आप कम समय में नेल आर्ट डॉटिंग में महारत हासिल कर सकती हैं। हेयर पिंस से नाखूनों पर डॉट्स बनाना आसान होता है। पेंट में हेयर पिन को डुबोएं और डॉट्स बनाएं।
पेंट ब्रश
इसका इस्तेमाल भी आप नेल आर्ट डॉटिंग डिजाइन में कर सकती हैं। पेंट ब्रश से आप बड़ी आसानी से छोटी और बड़ी डॉट्स बना सकती हैं। ब्रश को साफ करें और अलग-अलग पेंट का इस्तेमाल करें।
सेफ्टी पिन
हर घर में बड़े ही आराम से सेफ्टी पिन मिल जाएगी। नेल पेंट में पिन को डुबोएं और इससे नाखूनों पर साफ और शेप में डॉट बनाएं। ये काफी सस्ता और आसान तरीका है जिससे आप अपने नाखूनों को खूबसूरत बना सकती हैं।
टूथ पिक
फंकी और ट्रैंडी नेल आर्ट के लिए आप टूथ पिक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे कई तरह की डॉट्स बना सकते हैं। नेल आर्ट डॉटिंग में टूथ पिक कई तरह से काम आ सकती है।