जाने कौन सा चश्मे का फ्रेम सुन्दर लगता है आपके खुबसूरत चेहरे पर

By: Ankur Wed, 17 Jan 2018 07:34:11

जाने कौन सा चश्मे का फ्रेम सुन्दर लगता है आपके खुबसूरत चेहरे पर

आजकल के दौर में चश्मा इंसान के शरीर का अभिन्न अंग बन चूका हैं। बढ़ते प्रदूषण और रासायनिक खाद्य पदार्थों के चलते व्यक्ति को वो पोषण नहीं मिल पाता जितनी उनको जरूरत होती हैं। जिसके चलते उनकी आँखों की क्षमता कमजोर हो जाती हैं और चश्मा चढ़ जाता हैं। अब ये चश्मा खूबसूरत शक्ल को भी भद्दा दिखाता है। अगर आप चाहते हैं कि आपका चेहरा चश्मे के साथ भी खूबसूरत दिखे तो आप चश्मे की फ्रेम का चुनाव अपने चेहरे के अनुसार करें। जिससे चेहरे के अनुरूप फ्रेम से आप सुन्दर दिखे। तो आइये जानते हैं कौनसी फ्रेम आपके चेहरे पर सुन्दर दिखेगी।

* राउंड शेप :

इस तरह के फेस शेप में चेहरे की लम्बाई और चौड़ाई बराबर होती है। इस शेप के माथे और ठुड्डी के किनारे गोल और सॉफ्ट एंगल्स होते है। रेक्टेंगुलर फ्रेम्स आपके फेस को काफी सूट करेंगे। ये फेस के सॉफ्ट फीचर्स को शार्प करके लुक को संतुलित करने का काम करते है जिससे चेहरा लम्बा और स्लिम दिखता है। रेक्टेंगुलर फ्रेम्स में ऐसे डिज़ाइन चुनें तो पतले हो और चीकबोन्स के ऊपर हो। आपके फ्रेम में brow bars भी हो के चेहरे को परफेक्ट लुक देने में मदद करते है। आप कलर्ड फ्रेम्स भी चुन सकते है।

specks according to your face shape,fashion tips ,चेहरे के हिसाब से चुने चश्मे की फ्रेम

* आयताकार शेप :

आयताकार चेहरे के लिए यदि आप चश्मा लेते हैं तो ऐसे चेहरे पर थोड़े वर्क, डिजाइन और कंट्रास्ट वाले चश्मे अच्छे लगते हैं। इसके अलावा आयताकार चेहरे के लिए चश्मा लेते समय ध्यान रखे की चश्मे का ब्रिज अधिक लंबा न हो।

* तिकोना शेप :

तिकोने चेहरे पर अधिकतर ऐसे चश्मे अच्छे लगते हैं जिनका नीचे का हिस्सा अधिक चौड़ा होता है। इसके अलावा तिकोने चेहरे पर रिमलेस चश्मे भी जचते हैं।

* हार्ट शेप :

इस शेप का माथा और चीकबोन्स चौड़े होते है और ठुड्डी तक आते आते चेहरा पतला हो जाता है। क्टेंगुलर, ओवल या राउंड आप किसी भी फ्रेम को चुन सकते है लेकिन एक बात ध्यान रखें की फ्रेम ऊपर की बजाए नीचे से चौड़ा होना चाहिए। ये आपके चेहरे के निचले हिस्से में चौड़ाई ऐड करके उसे बैलेंस करते है। साथ ही बहुत लाइट कलर के फ्रेम्स चुनें।

specks according to your face shape,fashion tips ,चेहरे के हिसाब से चुने चश्मे की फ्रेम

* चौकोर शेप :

यदि आपका चेहरे चकोर है तो आप अपने चौकोर चेहरे के लिए ओवल या गोल फ्रेम के चश्मे का ही चुनाव करें। चौकोर चेहरे पर ऐसे चश्मे बहुत अच्छे लगते हैं।

* डायमंड शेप :

आपका फेस ऊपर से काफी पतला होता है इसीलिए आपको ऐसे फ्रेम का चुनाव करना चाहिए जो आपकी आँखों की ओर ध्यान आकर्षित करें। और ऊपर के हिस्से में चौड़ाई ऐड करे। आप टॉप हैवी फ्रेम चुन सकते है। साथ ही सेमि-rimless, rimless, ओवल, राउंड फ्रेम भी ट्राई कर सकते है। आपके लिए कैट आई फ्रेम बेस्ट ऑप्शन है।

* लॉन्ग शेप :

इस तरह के फेस शेप की चौड़ाई काफी कम होती है और लम्बाई अधिक। इस शेप में माथे और jawline की चौड़ाई लगभग बराबर ही होती है। जबकि ठुड्डी पॉइंटेड होती है। अगर आपका चेहरा इस शेप का है तो आप ओवर साइज फ्रेम चुन सकते है। विशेषकर वे, जो आपके फेस से अधिक चौड़े है। बहुत अधिक छोटे और नैरो फ्रेम्स से बचकर रहे ये फेस की लम्बाई को अधिक बनाने का काम करेंगे।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com