सिक्विन वर्क देगा आपको परफेक्ट लुक, ये ऑउटफिट बनाएगी आकर्षक
By: Priyanka Fri, 03 Jan 2020 11:39:40
वेडिंग के फैशन गलियारों में आये दिन नए एक्सपेरिमेंट देखने को मिलते हैं। इन दिनों नए फैशन की बात करें तो सिक्विन वर्क वाली साड़ी, ड्रेस, सूट व लहंगा खासतौर पर पसंद किये जाने लगे हैं। इस तरह के वर्क के ऑउटफिट की खासियत है कि फैब्रिक पर बारीकी से किया गया काम केवल दिखने में लाइट होता है। लेकिन लुक बहुत परफेक्ट देता है। आईये जानें सिक्विन वर्क वाली ड्रेसेस के बारे में-
लौट आया फैशन
एक दौर था जब चमक- दमक वाले कपड़े बहुत लुभाया करते थे।बीच में ये फैशन आउटडेटड हो गया था। इन दिनों मार्केट में फिर से इस फैशन की बहार देखने को मिल रही हैं।
क्लासिक सिक्विन्ड ड्रेस
सिक्विन वाली ड्रेसेज और गाउन्स आमतौर पर इवनिंग वियर के तौर पर कैरी किए जाते हैं। लेकिन कम एक्सेसरीज के साथ आप इसे डे आउटफिट में भी बदल सकती हैं। इसके लिए ब्लैक, गोल्ड, वाइट और सिल्वर जैसे कलर्स चूज करें। एंबेलिश्ड ब्लेजर्स-अगर आपको ड्रेस या गाउन सिक्विन वाले पैटर्न में नहीं पहनना है, तो आप सिक्विन वर्क में जैकेट कैरी कर सकती हैं। डेनिम शॉर्ट्स और शीयर टॉप के साथ यह अपीलिंग लुक देगी। डे आउटफिट या फिर एक्सेसरीज के लिए सिक्विन को माइल्ड ही रखें।
डे टाइम में सिक्विन
अगर आप छोटी-छोटी डिटेल्स पर ध्यान देंगी, तो सिक्विन पैटर्न को ब्रंच पार्टी जैसे मौकों पर आराम से कैरी कर सकती है। हालांकि इसके लिए आपको अपने लुक्स को लेकर खासा कॉन्फिडेंट होना होगा। डे टाइम में सोबर लुक ही अच्छा माना जाता है, लेकिन आपको कलर कॉम्बिनेशन से लेकर एक्सेसरीज तक का पूरा ध्यान रखना होगा।
एक्सेसरीज का पॉइंट
अगर आप अभी भी सिक्विन ड्रेसेज के लिए रेडी नहीं हैं, तो इस स्टाइल को दूसरे तरीकों से अपनी वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं। इसके लिए सिक्विन वाले फुटवियर्स और बैग्स अच्छे ऑप्शंस रहेंगे। इनमें आपको काफी वैराइटी और कलर भी मिल जाएंगे।