
पहले का समय था जब होली का त्यौहार पुराने कपडे और बाथरूम स्लीपर्स में गुजारा जाता था ताकि रंगों से खराब होने पर इन्हें फेंका जा सकता था। लेकिन अब समय बदल चूका है और लोग जिस तरह दिवाली की शॉपिंग करते है उसी तरह आजकल होली की शॉपिंग की जाती है ताकि होली के रंगों में ओनी स्टाइल क्र रंग घोले जा सकें। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ फैशन टिप्स लेकर आए है जिनकी मदद से आप होली के रंगों में अपनी स्टाइल का रंग दिखा पाएँगे। तो आइये जानते है इन फैशन टिप्स के बारे में।
* वाइट का ट्रेंड है एवरग्रीन
फैशन का हर रंग फिल्मों से ही आता है। ‘शोले’ से लेकर ‘बदरीनाथ की दुल्हनियां’ तक फिल्मों में होली के कई गाने फिल्माए गए हैं और ज्यादातर गानों में ऐक्टर्स वाइट कलर के कपड़े पहने दिखाई देते हैं। ऐसे में होली पर वाइट कलर का चलन जोर पकड़ रहा है। लोकल बाजारों में इन दिनों वाइट टी-शर्ट से लेकर वाइट कलर की कुर्तियां के अलग-अलग डिजाइंस छाए हुए हैं। वहीं गर्ल्स के बीच फ्लोरल कुर्तियों की भी काफी डिमांड है। सफेद कुर्तियों पर रंगीन फूलों का प्रिंट अलग ही लुक देता है। कई लोग होली पार्टी के लिए भी स्पेशल ड्रेसेज की फरमाइश कर रहे हैं। वाइट टी-शर्ट की कीमत जहां 250 रुपये से शुरू है तो वहीं 300-400 रुपये की रेंज में वाइट कुर्ते मार्केट में मौजूद हैं।
* रंग बिरंगे सनग्लासेज का क्रेज
सोशल साइट पर फोटो अपलोड करने के क्रेज के चलते अब लोग होली खेलते वक्त भी स्टाइलिश दिखना चाहते हैं और सनग्लासेज स्टाइल को और भी बढ़ा देते हैं। इन दिनों खास होली के लिए कलर्ड सनग्लासेज का ट्रेंड है। ये न सिर्फ स्टाइल के लिए हैं बल्कि इनसे आंखों की हिफाजत भी होती है। कलरफुल शेड्स आपको भीड़ से अलग लुक देते हैं। डार्क-लाइट पिंक, ऐक्वा, लाइट ब्लू, रेड, ऑरेंज और लाइट येलो रंग काफी पसंद किए जा रहे हैं। खास बात है कि अगर कोई नजर का चश्मा लगाता है तो वह इन शेड्स में नजर वाले लेंस को लगवा कर कलरफुल शेड्स का लुक अपना सकता है। नॉन ब्रैंड में इन शेड्स की कीमत 450 रुपये से शुरू है।

* होली पर पहनें स्टाइलिश फुटवेअर
होली खेलने के लिए बाजार में तरह-तरह के फुटवेअर आए हुए हैं, जिनमें कम्फर्ट के साथ स्टाइल को भी ध्यान में रखा गया है। फुटवेअर्स ओनर पंकज बताते हैं कि, कपड़ों के साथ-साथ फुटवेअर में भी वाइट का क्रेज बढ़ गया है। इसके अलावा यंगस्टर्स के बीच ब्लैक, ब्लू, पिंक, रेड कलर्स के स्नीकर्स और बच्चों के बीच कार्टून कैरेक्टर्स के प्रिंट वाले जूते काफी पॉप्युलर हैं। इनकी कीमत 500 रुपये से शुरू है।
* इंद्रधनुषी विग है हर उम्र के लिए
स्टाइल का मामला हो या बालों को रंगों से बचाना हो, बाजार में मिल रहे रंग-बिरंगे विग्स दोनों की कामों के लिए परफेक्ट हैं। बॉएज, गर्ल्स और छोटे बच्चों के लिए तरह-तरह के विग्स मार्केट में अवेलबल हैं। विग्स के अलावा खासकर होली के लिए कलरफुल और स्टाइलिश बैंडाना का कलेक्शन भी मार्केट में मौजूद है।














