कपडे खरीदते समय छोटे कद की लडकियाँ बरते ये सावधानियाँ, बची रहेंगी फैशन की गलतियों से

By: Ankur Mon, 20 May 2019 3:24:08

कपडे खरीदते समय छोटे कद की लडकियाँ बरते ये सावधानियाँ, बची रहेंगी फैशन की गलतियों से

अक्सर देखा गया है कि लडकियाँ अपने कपड़ो का चुनाव करते समय कुछ गलतियाँ कर बैठती है जो उन्हें दूसरों के सामने शर्मिंदा कर देती हैं। खासतौर से यह गलतियाँ छोटे कद की लड़कियों के साथ होती हैं। जी हाँ, कम हाइट की लड़कियों को कपडे खरीदते समय कुछ सावधानियाँ बरतनी पड़ती हैं जिससे वे फैशन की गलतियों से बच सकें। आज हम आपको उन्हीं गलतियों की जानकारी देने जा रहे है। तो आइये जानते है इससे जुड़ी जानकारी के बारे में।

मोनोक्रोम डिजाइन

मोनोक्रोम डिजाइन के कपड़े हाइट को मात देने के लिए बढ़िया है। टॉप से लेकर स्कर्ट या डिजाइनर पैंट में इस डिजाइन को चुनने पर हाइट लंबी लगती है। अगर शॉर्ट के साथ हेल्दी भी हैं तो उसे भी यह डिजाइन छिपा लेगा।

fashion tips,fashion tips in hindi,low height girls fashion,shopping tips ,फैशन टिप्स, फैशन टिप्स हिंदी में, कम हाइट की लड़कियों का फैशन, शॉपिंग टिप्स

सेम कलर

मिक्स ऐंड मैच स्टाइलिश लुक देता है लेकिन शॉर्ट हाइट के लोगों को यह और छोटा दिखा सकता है। इसकी जगह सेम कलर के कपड़े चुनें जैसे वाइट टॉप और वाइट स्कर्ट इससे हाइट लंबी लगेगी।

छोटे प्रिंट

टॉप या ड्रेस चुनते वक्त छोटे प्रिंट के कपड़े चुनें। साथ ही जूलरी से लेकर बैग के मामले में भी बड़े साइज को खरीदने से बचें। ऐसा नहीं करने पर आपकी हाइट और छोटी लग सकती है।

स्लिम फिट कपड़े

गलती से भी बल्कि या ऐसे कपड़े न चुनें जो आपके फिगर पर फिट न बैठते हों। ओवरसाइज्ड कपड़े लंबी और स्लिम लड़कियों पर अच्छे लगते हैं, लेकिन यह स्टाइल शॉर्ट लड़कियों को और छोटी हाइट वाला लुक दे सकता है। जींस के मामले में भी बैगी स्टाइल लेने से बचें. इसकी जगह फिटिंग की जींस लें और उसे हील्स के साथ कैरी करें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com