शादी में फंक्शन के अनुसार करें नेकपीस का चुनाव, खूबसूरती में लगेंगे चार चांद

By: Priyanka Tue, 21 Jan 2020 4:28:24

शादी में फंक्शन के अनुसार करें नेकपीस का चुनाव, खूबसूरती में लगेंगे चार चांद

शादी एक ऐसा पल है जो हर किसी की जिदंगी का खास दिन होता है लेकिन दुल्हन के लिए ये दिन सबसे यादगार होता है इसीलिए हर दुल्हन चाहती है कि उसकी शादी में हर चीज खास होनी चाहिए कपड़ों से लेकर उसकी ज्यूलरी तक सब लावजबाव और कुछ हटके के होने चाहिए, जिसको देखकर हर किसी की आंखे खुली की खुली रह जाए। हर रस्म में अलग ज्वेलरी हो तो डिफरेंट लुक में चार चांद लग सकते हैं। पेश हैं दुल्हनों के लिए कुछ ऐसे टिप्स जिनसे वह अपनी शादी में सबसे अलग दिख सकती हैं।

neck pieces,necklace,different neck pieces for different wedding functions,bridal neck pieces,fashion trends,trendy neck pieces,fashion tips ,फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स, नेकपीस , शादी के अलग-अलग फंक्शन के लिए चुने नेकपीस

हल्दी सेरेमनी

हल्दी सेरेमनी पर आप स्टाइलिश चोकर से करें अपने लुक को पूरा। गोटा-पट्टी के चोकर को आप लहंगे, कुर्ते-सलवार हर किसी के साथ पेयर कर सकती हैं। वैसे तो गोल्ड वाले चोकर भी ऑर्डर देकर बनवाए जा सकते हैं।


neck pieces,necklace,different neck pieces for different wedding functions,bridal neck pieces,fashion trends,trendy neck pieces,fashion tips ,फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स, नेकपीस , शादी के अलग-अलग फंक्शन के लिए चुने नेकपीस

संगीत

इसके लिए गहनों का चुनाव आपकी ड्रेस को देखते हुए कीजिए। यदि पारंपरिक परिधान पहन रही हैं तो सोने या हीरे की ज्वेलरी और यदि कुर्ता-प्लाजो जैसी ड्रेस पहन रही हैं तो पारंपरिक ज्वेलरी जंचेगी।

neck pieces,necklace,different neck pieces for different wedding functions,bridal neck pieces,fashion trends,trendy neck pieces,fashion tips ,फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स, नेकपीस , शादी के अलग-अलग फंक्शन के लिए चुने नेकपीस

मेहंदी

मेहंदी फंक्शन में अलग लुक के लिए आप डायमंड या पर्ल वाले नेकपीस अपने आउटफिट्स के साथ कैरी करें। क्लासी लगने के साथ ही मेहंदी फंक्शन के हिसाब से ये कहीं से भी लाइट नहीं लगेंगे और इसमें आप कम्फर्टेबल भी रहेंगी।

neck pieces,necklace,different neck pieces for different wedding functions,bridal neck pieces,fashion trends,trendy neck pieces,fashion tips ,फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स, नेकपीस , शादी के अलग-अलग फंक्शन के लिए चुने नेकपीस

शादी

शादी की ज्वेलरी सबसे सुंदर और भारी होनी ही चाहिए और इसका कारण तो जाहिर ही है! आप एक या एक से अधिक नेकपीसेज का चुनाव भी कर सकती हैं। यदि मेनपीस लंबा हो तो नेकपीस भरा हुआ चोकर भी हो सकता है।

neck pieces,necklace,different neck pieces for different wedding functions,bridal neck pieces,fashion trends,trendy neck pieces,fashion tips ,फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स, नेकपीस , शादी के अलग-अलग फंक्शन के लिए चुने नेकपीस

रिसेप्शन

रिसेप्शन के लिए कुंदन के नेकपीस परपेक्ट ऑप्शन रहेंगे। इसके अलावा आप मीनाकारी और जड़ाऊ वर्क वाले नेकपीसेज़ को भी अपने आउटफिट के साथ टीमअप कर सकती हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com