काफी प्रचलित है ये 5 टी-शर्ट ट्रेंड्स, बॉलीवुड भी नहीं इससे अछूता

By: Ankur Mundra Tue, 19 Mar 2019 2:59:34

काफी प्रचलित है ये 5 टी-शर्ट ट्रेंड्स, बॉलीवुड भी नहीं इससे अछूता

आज के समय में सभी फैशन से जुड़े रहना चाहते है और नए ट्रेंड्स को अपनाना पसंद करते हैं। इन्हीं ट्रेंड्स में आजकल टी-शर्ट से जुड़े कई स्टाइल आए है जिनसे बॉलीवुड भी अछूता नहीं है और बॉलीवुड के कलाकार इन ट्रेंडी टी-शर्ट को अपनाकर अपना रूप निखारते हैं। आज हम आपको उन्हीं ट्रेंडी टी-शर्टस के बारे में बताने जा रहे है जो बहुत प्रचलित है और खूब पसंद की जा रही है। तो आइये डालते है एक नजर इन ट्रेंडी टी-शर्ट्स पर।

* 3-डी प्रिंटेड

अभी के समय में 3-डी प्रिंटेड शर्ट्स भी बहुत चल रही हैं, जिसमें कि व्यक्ति का लुक इस तरह निखर के आता है जैसे उसने सच में वो प्रिंट अपने बदन पर उकेरा हुआ हो।

trending t shirt,t shirt fashion,fashion tips ,फैशन टिप्स, फैशन टिप्स हिंदी में, टी-शर्ट ट्रेंड्स, टी-शर्ट फैशन, ट्रेंडी टी-शर्ट्स, डिज़ाइनर टी-शर्ट

* सेल्फ - प्रिंटेड

तकनिकी के इस समय में शर्ट्स पर खुद कि या अपने परिवार वालों कि फोटो प्रिंट करवाकर पहनने का भी ट्रेंड बहुत चल रहा हैं।

* स्लोगन प्रिंटेड

इस प्रकार कि शर्ट्स में कई तरह के स्लोगन लिखे हुए होते हैं। इनमें कई प्रकार के स्लोगन हो सकते हैं, जो कि इंस्पायर्ड या मजाकिया या ओर भी किसी तरह के हो सकते हैं।

trending t shirt,t shirt fashion,fashion tips ,फैशन टिप्स, फैशन टिप्स हिंदी में, टी-शर्ट ट्रेंड्स, टी-शर्ट फैशन, ट्रेंडी टी-शर्ट्स, डिज़ाइनर टी-शर्ट

* गॉड-फोटो प्रिंटेड

अभी के समय में शर्ट्स पर ओकेजन के हिसाब से भगवान कि फोटो लगी रहती हैं। जिसमें कि शिव, गणेश, कृष्ण प्रिंट कि शर्ट्स ज्यादा प्रचलित हैं।

* फ्लावर - प्रिंटेड

अगर आप कहीं गोवा जैसी जगह पर घूमने जा रहे हैं या किसी सुहाने सफ़र पर हो तो फ्लावर - प्रिंटेड शर्ट से अच्छा कुछ भी नहीं, जो कि आपको रिलेक्स रखें और फील भी देता रहें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com