सनथ जयसूर्या को क्यों लेना पड़ रहा हैं बैसाखियों का सहारा

By: Kratika Wed, 17 Jan 2018 06:12:04

सनथ जयसूर्या को क्यों लेना पड़ रहा हैं बैसाखियों का सहारा

क्रिकेट जगत में कई दिग्गज खिलाडी हुए हैं जिनका सिर्फ नाम लेना ही काफी हैं और उनके कीर्तिमानों के फेहरिस्त लोगों के जुबान पर आ जाती हैं। ऐसा ही श्रीलंका का एक दिग्गज बल्लेबाज हैं सनथ जयसूर्या जिसने भारत ही नहीं विश्व के कई गेंदबाजों की नाक में दम कर रखा था। हर गेंदबाज सोचता था कि इनको कौनसी बॉल डाली जाये जो सीमा रेखा के पार ना जा पाए। इस बल्लेबाज का ऐसा बोलबाला सभी ने देखा हैं। लेकिन इस समय सनथ जयसूर्या अपने बुरे दौर से गुजर रहे हैं और चलने तक के लिए उन्हें बैसाखियों का सहारा लेना पड़ रहा हैं। ऐसा क्यों हो रहा हैं आइये जानते हैं इसके बारे में।

जयसूर्या का क्रिकेट करियर : जयसूर्या ने अपने क्रिकेट करियर में 110 टेस्ट मैचों में 40 की औसत से 6973 रन बनाए। जयसूर्या ने 433 वनडे क्रिकेट मैचों में 13000 हजार रन भी बनाए हैं। बल्लेबाजी के अलावा अपनी फिरकी गेंदबाजी से भी विपक्षी टीम के लिए मुसीबत खड़ी करते रहे हैं। उन्होंने टेस्ट मैचों में 98 विकेट, जबकि वनडे में 323 विकेट चटकाए हैं।

sanath jaysurya,news about jaysurya,cricket ,क्रिकेट,सनथ जयसूर्या,सनत जयसूर्या को लेना पड़ रहा बैसाखी का सहारा,अब चार कदम चलने को जयसूर्या लेते हैं बैसाखियों का सहारा

आपको बता दे की जयसूर्या हाल फिलहाल में श्रीलनका क्रिकेट बोर्ड के चयन समिति में थे जिसके कारन टीम को एक मजबूती से मिलती थी लेकिन जब से वो चलने फिरने के लायक नहीं रहे है तब से उन्होंने चयन समिति से इस्तीफा दे दिया और यह बात श्रीलंकाई टीम के लिए हानिकारक भी रही उनकी उम्र अब 55 साल की हो चुकी जिस कारन उन्होंने 2011 में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।

बता दें कि 48 वर्षीय जयसूर्या 2011 में रिटायर होने से पहले श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के मजबूत स्तंभ माने जाते थे। उनका खौफ गेंदबाजों में ऐसा था कि अच्छे-अच्छे गेंदबाजों की लाइन लेंथ बिगड़ जाती थी। क टाइम था जब श्रीलंका क्रिकेट टीम में सनद जयसूर्या के डंका बजा जाता था ये जब मैदान में आते थे तो लोगो को और बॉलर के पसीने छूट जाते थे क्यों की सनद जयसूर्या अपने समय के महान बल्लेबाज थे और वो जब मारने पर आते थे तो किसी को नहीं देखते थे।

इन दिनों जयसूर्या के घुटनों में इंजरी होने के कारण वो चल फिर नहीं सकते इतना ही नहीं उनके पैरो में चोट लगे होने के कारन उनको बैसाखियो का सहारा लेना पड़ रहा है कोई ना कोई उनके घर से उनको बाहर सैर करने ले जाता है इतना ही नहीं क्रिकेट के मैदान पर भी जाना बंद हो गया है लेकिन हैरानी की बात यह है की उन्हें क्रिकेट से इतना अधिक प्रेम है की वो हर रोज सुबह अपने प्रैक्टिस पिच को देखने जाते है और उसके बाद कुछ देर वही बैठते है।

जयसूर्या घुटनों की समस्या से पीड़ित हैं और मेलबर्न में उनका ऑपरेशन होना है। ऐसी उम्मीदें जताई जा रही हैं कि इसी सप्ताह वे ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो सकते हैं। ऑपरेशन के बाद पूरी तरह से ठीक होने में उन्हें 1 महीने से ज्यादा का वक्त लग सकता है।



पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com