हॉलीवुड की 5 फ़िल्में जो जानी जाती है अपने हाई बजट को लेकर

By: Ankur Sat, 30 Dec 2017 3:00:32

हॉलीवुड की 5 फ़िल्में जो जानी जाती है अपने हाई बजट को लेकर

फिल्म इंडस्ट्री में हॉलीवुड ने अपना नाम एक अलग ही स्तर पर कायम रखा हैं। जिसमें एक से एक फ़िल्में बनने लगी हैं जो नए रिकॉर्ड बनाने में कामयाब हो रही हैं। जहां हॉलीवुड अपने अदाकारी के लिए जाना जाता हैं वहीँ यह फिल्मों के बजट के लिए भी जाना जाता हैं। आज हम आपके लिए हॉलीवुड की उन फिल्मों की जानकारी लेकर आये हैं जो अपने हाई बजट के लिए जानी गई। आइये जानते हैं उन फिल्मों के बारे में...

world most expensive movies,batman vs superman,captain america civil war,avengers age of ultron,pirates of caribbean at worlds end,spiderman 2,entertainment ,दुनिया की सबसे महंगी फिल्में

* Batman vs Superman :

माना जा रहा है कि Batman v Superman : Dawn of Justice अब तक की सबसे महंगी मूवी है। इस मूवी का बजट करीब 40 करोड़ डॉलर (करीब 2700 करोड़ रुपए) है, जिसमें मार्केट की कॉस्ट भी शामिल है। हालांकि, स्टूडियो की ओर से मूवी की कॉस्ट के बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। देखते हैं, मूवी डाटा बेस IMDB और बॉक्स ऑफिस मोजो के हिसाब से अब तक की सबसे महंगी मूवीज कौन सी हैं। बजट को कंज्यूमर इंफलेशन इंडेक्स के हिसाब से बनाया गया है।

world most expensive movies,batman vs superman,captain america civil war,avengers age of ultron,pirates of caribbean at worlds end,spiderman 2,entertainment ,दुनिया की सबसे महंगी फिल्में

* कैप्टन अमेरिका - सिविल वॉर :

अमेरिकी सुपर हीरो की फिल्म कैप्टन अमेरिका को भारत में काफी पसंद किया गया। वैसे भी भारत में सुपर हीरोज की फिल्मों का कारोबार हमेशा से ही अच्छा रहा है। कैप्टन अमेरिका ‘मार्वल कॉमिक्स’ के चरित्र पर आधारित फिल्म है जिसके निर्माता मार्वल स्टूडियो है और इसके वितरक है वाल्ट डिज्नी मोशन पिक्चर्स। कैप्टन अमेरिका की सीरीज की दो फिल्में 2011 और 2014 में भी आई थी और यह फिल्म कैप्टन अमेरिका: सिविल वॉर इस सीरीज की तीसरी फिल्म है। इस फिल्म को बनाने में भी 250 मिलियन डॉलर का खर्च आया था।

world most expensive movies,batman vs superman,captain america civil war,avengers age of ultron,pirates of caribbean at worlds end,spiderman 2,entertainment ,दुनिया की सबसे महंगी फिल्में

* एवेंजर - ऐज ऑफ़ उल्ट्रॉन एवेंजर्स :

इस फ़िल्म का बजट 27 करोड़ डॉलर था। यह फिल्म अमेरिकी सुपर हीरो मार्वल कॉमिक्स सुपरहीरो टीम पर आधारित है। यह फ़िल्म मार्वल स्टूडियोज द्वारा निर्मित और वॉल्ट डिज्नी स्टूडियो मोशन पिक्चर्स द्वारा वितरित है।

world most expensive movies,batman vs superman,captain america civil war,avengers age of ultron,pirates of caribbean at worlds end,spiderman 2,entertainment ,दुनिया की सबसे महंगी फिल्में

* Pirates of the Caribbean - At World's End :

इसका बजट 30 करोड़ डॉलर (करीब 2000 करोड़ रुपए) था। साल 2007 में वॉल्ट डिज्नी की इस मूवी का बजट सबसे ज्यादा रहा। इस मूवी को करीब 4300 थिएटर्स में एक साथ रिलीज किया गया था। इस मूवी ने दुनिया भर में 96 करोड़ डॉलर की कमाई की है।

world most expensive movies,batman vs superman,captain america civil war,avengers age of ultron,pirates of caribbean at worlds end,spiderman 2,entertainment ,दुनिया की सबसे महंगी फिल्में

* Spider-Man 2 :

इसकी लागत 254 मिलियन डॉलर थी। 2014 में आई स्पाइडरमैन सीरीज की दूसरी फिल्म स्पाइडरमैन 2 जिसे निर्देशित किया सैम रैमी ने और इसकी कहानी लिखी एल्विन सार्जेंट ने। यह भी एक सुपरहीरो पर आधारित फिल्म है जिसमे मुख्य भूमिका निभाई Tobey Maguire, Kirsten Dunst, James Franco, Alfred Molina, Rosemary Harris और Donna Murphy ने। अपनी आम जिंदगी और अपराध से लड़ने के फर्ज के बीच जूझते पीटर पारकर की कहानी वाली यह फिल्म दुनिया भर में काफी ज्यादा पसंद की गई और इसने दुनिया भर में काफी मोटी कमाई की। इस फिल्म को बनाने में करीब 254 मिलियन डॉलर की लागत आई यानी करीब 1700 करोड रुपए।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com