Women's Day Special- 5 अभिनेत्रियां जिन्होने फिल्मों में निभाया दमदार किरदार
By: Priyanka Maheshwari Wed, 07 Mar 2018 4:51:29
ये तो सभी जानते हैं कि 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस है। आज महिलाएं हर क्षेत्र में अपना परचम फेरा रही हैं। ऐसा ही कुछ फिल्मी जगत की कुछ दमदार किरदार निभाने वाली महिलाओं के बारे में आज हाम आपको बताने जा रहा हैं। जिन्होने अपने दमदार किरदार से फिल्मी जगत में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई। चाहे सकारात्मक किरदार हो या फिर नकारात्मक। बॉलीवुड की इन 5 फिल्मों में कुछ ऐसे किरदार नजर आए हैं जो महिलाओं के कई रूप की कहानी को दर्शातें हैं।
* श्रीदेवी
इंग्लिश विग्लिश के बाद श्रीदेवी ने मॉम फिल्म में अपना जलवा बरकरार रखा था। यह फिल्म 2017 में आई थी। फिल्म में श्रीदेवी सबरवाल नाम की एक ऐसी मां के किरदार में हैं जो अपनी बेटी के साथ हुई बदसलूकी का बदला लेने के लिए सारी हदों को पार कर देती हैं और खुद खूनी बन जाती है।
* विद्या बालन
साल 2012 में आई फिल्म कहानी में विद्या बागची नाम की एक प्रेग्नेंट महिला के किरदार में विद्या बालन ने जिस अभिनय की मिसाल दी वो तारीफ के काबिल है। अपने गुमशुदा पति की तलाश में कोलकता में खूब कत्लेआम मचाया मचाने वाली विद्या बागची ने अपने रोल को जिया था।
* प्रियंका चोपड़ा
फिल्म ऐतराज़ में प्रियंका ने सोनिया रॉय नाम की लडक़ी का नेगेटिव रोल अदा किया था। इस फिल्म में प्रियंका के अलावा अक्षय कुमार और करीना कपूर भी थे। प्रियंका का किरदार एक ऐसी लडक़ी का था जो बहुत महत्वकांक्षी होती है जिसे जिंदगी में आगे बढऩे के लिए किसी भी हद तक गुजरने में कोई परहेज नहीं होता। 14 साल पहले आई इस फिल्म के लिए प्रियंका चोपड़ा को बेस्ट एक्ट्रेस इन निगेटिव रोल का अवॉर्ड मिला था।
* दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण ने फिल्म पिकू में पीकू नाम की लडक़ी का किरदार निभाया था। पिता.पुत्री के रिश्ते पर कम ही फिल्म देखने को मिली हैं। इस रिश्ते को लेकर शुजीत सरकार ने ष्पीकूष् एक अनोखी फिल्म बनाई थी। अमिताभ बच्चनएदीपिका पादुकोण और इरफान खान का अभिनय फिल्म को देखने लायक बनाता है।
* कंगना रनौत
क्वीन कहानी है दिल्ली में रहने वाली लडक़ी रानी की। बॉलीवुड में इस तरह की फिल्म और वह भी महिला किरदार को लेकर बनाने का साहस फिल्ममेकर नहीं कर पाते हैं और इस मायने में विकास बहल निर्देशित फिल्म श्क्वीनश् अनोखी है। रानी के किरदार में जान डाली है एक्ट्रेस कंगना रनौत ने। इसी फिल्म के लिए कंगना को दूसरी बार नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। फिल्म में कंगना रानी के किरदार में हैं जो कि मंगेतर के ठुकराए जाने के बाद भी हार नहीं मानती और अकेले हनीमून पर निकल पड़ती है और फिल्म की कहानी आगे बढ़ती है।