विवेक का राहुल गाँधी को ट्वीट, क्यों हमारी फिल्म के पीछे पड़े हैं

By: Pinki Mon, 08 Apr 2019 1:34:16

विवेक का राहुल गाँधी को ट्वीट, क्यों हमारी फिल्म के पीछे पड़े हैं

आगामी 11 अप्रैल को प्रदर्शित होने जा रही फिल्म पीएम नरेन्द्र मोदी की बॉयोपिक में नरेन्द्र मोदी की भूमिका निभा रहे अभिनेता विवेक ओबेराय ने राहुल गांधी को ट्वीट करके कहा है कि आप हमारी फिल्म के पीछे क्यों पड़े हैं। हमें अपनी फिल्म प्रदर्शित करने दें। ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ बॉयोपिक के निर्माताओं द्वारा चुनाव नियमों के उल्लंघन को लेकर विवाद के बीच फिल्म के मुख्य अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने शनिवार को कहा कि कड़े विरोध के कारण रिलीज में विलंब उन्हें रोक नहीं पाएगा। बॉयोपिक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किरदार निभा रहे विवेक ने ट्विटर पर फिल्म की रिलीज के बारे में बात करते हुए एक वीडियो साझा किया है।

उन्होंने कहा है, हमने फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ बनाने के लिए जी-जान से प्रयास किया है, जिसे हम आपके साथ पांच अप्रैल को साझा करना चाहते थे, लेकिन कुछ लोग हमें मुश्किल भरे वक्त में ले आए, जिसके कारण हम ऐसा नहीं कर सके..हम प्रयास कर रहे हैं कि हम 11 अप्रैल को आपको फिल्म दिखाएं। 42 वर्षीय अभिनेता ने न्याय देने के लिए भारतीय न्यायपालिका और अपना समर्थन देने के लिए दर्शकों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा, ‘सोमवार को हमें सर्वोच्च न्यायालय ले जाया जा रहा है। हमें उम्मीद है कि हमें वहां भी आशीर्वाद और समर्थन मिलेगा..मैं और मेरी टीम आपके समर्थन से मिले साहस के लिए आपका धन्यवाद करना चाहेगी..हम इस वक्त अकेला महसूस कर रहे हैं..जब आप हमें आशीर्वाद और समर्थन दे रहे हैं..हम मजबूत महसूस कर रहे हैं।’

lalu prasad yadv,vivek oberoi,narendra modi biopic,rahul gandhi,pm modi biopic,bollywood,bollywood news hindi ,विवेक ओबेरॉय,नरेन्द्र मोदी,राहुल गांधी,नरेन्द्र मोदी बायोपिक,लालू प्रसाद यादव,बॉलीवुड,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

विवेक ने कहा कि कड़ा विरोध उन्हें और निर्माताओं को रोक नहीं सकता। हमारी तारीख में विलंब के बाद भी हम अडिग हैं। सर्वोच्च न्यायालय के कई प्रसिद्ध वकीलों सहित हमारे खिलाफ कई शक्तिशाली लोग खड़े हैं। लेकिन हमें पता है कि वे विलंब करा सकते हैं, लेकिन हमें रोक नहीं सकते। विवेक ने वीडियो डालने से कुछ क्षण पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भी ट्वीट किया। उन्होंने कहा, ‘प्रिय राहुल गांधी जी क्या आप सोमवार सुबह सर्वोच्च न्यायालय में अपने सहयोगी साझेदार लालू प्रसाद जी की आत्मकथा को भी रोकने का प्रयास करेंगे। या फिर आप हमारी ही फिल्म के पीछे पड़े हैं।’

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com