हॉलीवुड में उतरा ‘अलादीन’, भारत में मचायेगा ‘हंगामा’

By: Geeta Wed, 13 Mar 2019 3:57:33

हॉलीवुड में उतरा ‘अलादीन’, भारत में मचायेगा ‘हंगामा’

कॉमिक बुक्स से लेकर टीवी और फिल्मों तक में प्रसिद्ध हो चुका ऐतिहासिक किरदार अलादीन और उसका जिन्न एक बार फिर से रूपहले परदे पर आने की तैयारी में हैं। इसे इस बार भारतीय नहीं अपितु हॉलीवुड फिल्मकार लेकर आ रहे हैं। हॉलीवुड फिल्मों के निर्देशक गे रिची के निर्देशन में बनी ‘अलादीन’ आगामी मई माह में भारत के सिनेमाई परदे पर दर्शकों का मन बहलाने आ रहा है। 24 मई को यह फिल्म भारत में प्रदर्शित होगी।

फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया है जिसमें अलादीन के वही जादुई कारनामे हैं लेकिन बड़े ही जबरदस्त तरीके से इसे फिल्माया गया है। वैसे ये डिजनी की लो बजट फिल्म है लेकिन इसके स्पेशल इफेक्ट्स पर काफी काम किया गया है। अलादीन में विल स्मिथ, मेना मसूड और नाओमी स्कॉट की अहम् भूमिका है। फिल्म में मेना अलादीन और विल स्मिथ जिन्न के रोल में होंगे जबकि नाओमी राजकुमार जैस्मिन की भूमिका में हैं।

वैसे इन दिनों भारतीय टेलीविजन पर भी ‘अलादीन- नाम तो सुना होगा’ नाम का सीरियल चल रहा है जिसमें सिद्धार्थ निगम अलादीन और रसूल टंडन जिन्न के किरदार में हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com