‘पिंक’ के रीमेक में विद्या बालन, तेलुगु के बाद तमिल फिल्मों में प्रवेश

By: Geeta Mon, 28 Jan 2019 5:52:22

‘पिंक’ के रीमेक में विद्या बालन, तेलुगु के बाद तमिल फिल्मों में प्रवेश

हिन्दी फिल्मों में यदा कदा दिखायी देने वाली अभिनेत्री विद्या बालन निर्देशक आर.बाल्की की फिल्म ‘मिशन मंगल’ में नजर आने वाली हैं, जिनमें उनके साथ सोनाक्षी सिन्हा भी होंगी। इस फिल्म का प्रदर्शन आगामी 15 अगस्त के मौके पर किया जाएगा। हिन्दी फिल्मों में अपने अभिनय के लिए सराही गई इस अभिनेत्री ने पिछले वर्ष तेलुगु फिल्मों में कदम रखा था और अब यह अभिनेत्री तमिल फिल्मों में कदम रखने जा रही हैं। हिन्दी फिल्मों के ख्यातनाम निर्माता और श्रीदेवी के पति बोनी कपूर तमिल फिल्म उद्योग में बतौर निर्माता फिल्म ‘पिंक’ के रीमेक से कदम रख रहे हैं। इसी फिल्म से विद्या बालन अपना तमिल डेब्यू करने जा रही हैं।

तेलुगू फिल्म ‘एन. टी. आर कथानायकुडु’ में नजर आईं अभिनेत्री विद्या बालन अब अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू अभिनीत फिल्म ‘पिंक’ के आगामी तमिल रीमेक के साथ तमिल फिल्म उद्योग में करियर की शुरुआत करने जा रही हैं। इस फिल्म का नाम अभी तय नहीं है। एच. विनोद द्वारा निर्देशित इस अनाम फिल्म में विद्या बालन सुपर सितारे अजित कुमार के साथ दिखेंगी। इसकी शूटिंग हैदराबाद में चल रही है।

vidya balan,tamil remake of pink,pink,sonakshi sinha,entertainment news ,विद्या बालन , सोनाक्षी सिन्हा, मिशन मंगल, पिंक, तमिल रीमेक

उन्होंने कहा, ‘विद्या बालन को तमिल दर्शकों से मिलाने की खुशी है। वह अजित के साथ काम करेंगी और उनकी भूमिका बहुत खास है। श्रद्धा श्रीनाथ को भी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए चुना गया है। फिल्म में रंगराज पांडे ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।’ इस फिल्म में आदिक रविचंद्रन, अर्जुन चिदंबरम, अभिरामी वेंकटचलम, एंड्रिया टारियांग, अश्विन राव और सुजीत शंकर भी शामिल हैं।

स्वर्गीय अभिनेत्री श्रीदेवी की इच्छा थी कि अजित उनके पति की फिल्मों में काम करें। बोनी कपूर ने बताया था, ‘अजित के साथ ‘इंग्लिश विंग्लिश’ में काम करने के दौरान, श्रीदेवी ने इच्छा व्यक्त की थी कि अजित हमारे होम प्रोडक्शन की एक तमिल फिल्म में काम करें।’ इससे पहले बोनी कपूर ने कहा, ‘अजित ने तमिल में ‘पिंक’ का रीमेक बनाने का सुझाव दिया। वह तुरंत सहमत हो गईं क्योंकि उन्हें लगा कि यह सबसे उपयुक्त और सामयिक फिल्म है। यह फिल्म 1 मई को रिलीज होगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com