WWE रिंग में पहुंचे वरुण धवन, शेयर किया विडियो

By: Priyanka Maheshwari Sun, 10 Dec 2017 9:37:38

WWE रिंग में पहुंचे वरुण धवन, शेयर किया विडियो

बॉलीवुड सुपरस्टार वरुण धवन दिल्ली में हुए WWE के लाइव इवेंट के दौरान रिंग में नजर आए। वह उन्होंने द शील्ड vs समोआ जो, द बार के मैच को अनाउंस किया। वरुण धवन ने WWE सुपरस्टार्स के साथ फोटो को ट्विटर पर शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर एक विडियो भी शेयर किया है जिसमे वो रिंग के बीचों बीच नज़र आ रहे हैं। इस वीडियो को पोस्ट करने के साथ वरुण ने इसमें एक कैप्शन भी लिखा है।

वरुण ने लिखा, 'पहली बार दिल्ली के पैशनिट क्राउड के साथ रेस्लिंग रिंग में हूं। यह बहुत ही मजेदार समय है।' इतना ही नहीं वरुण ने अपने अकाउंट से दो और तस्वीरें पोस्ट की हैं। इनमें से पहली तस्वीर में वरुण ट्रिपल एच के साथ पोज देते दिख रहे हैं। इस तस्वीर के कैप्शन में वरुण लिखते हैं, 'गेम के साथ, #ट्रिपलएच #लेजेंड’ दूसरी तस्वीर में वरुण जिंदर महल के साथ दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर को वरुण कैप्शन देते हैं, ‘जमीन से जुड़े व्यक्ति जो जीत के हकदार हैं।'

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on

varun dhawan,wwe,delhi,tripleh,jindermahal,bollywood,bollywood gossips,bollywood news ,वरुण धवन,ट्रिपल एच,जिंदर महल

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com