2018 में आने वाली दमदार फ़िल्में, जो रच सकतीं है बॉक्स ऑफिस पर नया कीर्तिमान

By: Ankur Fri, 29 Dec 2017 1:24:49

2018 में आने वाली दमदार फ़िल्में, जो रच सकतीं है बॉक्स ऑफिस पर नया कीर्तिमान

साल 2017 के अंतिम दिन आ गए हैं और नया साल 2018 आने वाला हैं। साल का अंत होते-होते बॉलीवुड के सुल्तान और भाईजान 'सलमान खान' ने अपनी फिल्म 'टाइगर जिन्दा है' से जान दाल दी। इस साल में कई फ़िल्में आई और गई। किसी ने अच्छा बिज़नेस किया तो कई फिल्मों को दर्शकों ने नकार दिया। हाल ही में आई फिल्म 'टाइगर जिन्दा है' दमदार बिज़नेस कर रही हैं। और आने वाले साल 2018 में भी कई फिल्मों से ऐसे उम्मीद हैं जो अच्छा बिज़नेस करेगी। तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं उन फिल्मों के बारे में जिनसे साल 2018 में अच्छा बिज़नेस करने की उम्मीद हैं

upcoming movies in 2018,padman,padmavati,robot 2.0,pari,fanney khan,chanda mama door ke,manikarnika the queen of jhansi,bollywood,gossips,entertainment ,2018 में आने वाली दमदार फ़िल्में

* पैडमैन :

बॉलीवुड की हिट मशीन कहे जाने वाले सुपरस्टार अक्षय कुमार की एक और रियलिस्टिक फिल्म अगले साल रिलीज होने जा रही है। इसका नाम पैडमैन होगा। यह फिल्म तमिलनाडु के पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित समाज सेवक अरुणाचलम मुरुगनाथम की बायोपिक है। इसमें दिखाया जाएगा कि कैसे वह ग्रामीण महिलाओं के लिए सस्ते और ईको फ्रेंडली सैनिटरी पैड्स बनाने वाले पहले आदमी बने थे। साथ ही उनके जीवन के संघर्ष को भी फिल्म में दिखाया जायेगा। इस फिल्म को आर. बाल्की डॉयरेक्ट कर रहे हैं। यह अक्षय कुमार और राधिका आप्टे की एक साथ पहली फिल्म है। इसे दर्शक कितना पसंद करेंगे, देखना दिलचस्प होगा।

upcoming movies in 2018,padman,padmavati,robot 2.0,pari,fanney khan,chanda mama door ke,manikarnika the queen of jhansi,bollywood,gossips,entertainment ,2018 में आने वाली दमदार फ़िल्में

* पद्मावती :

1 दिसंबर 2017 को रिलीज होने वाली फिल्म पद्मावती सियासी पचड़े में फंसनेकी वजह से अब तक सिनेमाघरों में नहीं पहुंच पाई। उम्मीद है फिल्म अगले सालके शुरूआती महीनों में रिलीज हो जाएगी। इसमें दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह अहम रोल में हैं।

upcoming movies in 2018,padman,padmavati,robot 2.0,pari,fanney khan,chanda mama door ke,manikarnika the queen of jhansi,bollywood,gossips,entertainment ,2018 में आने वाली दमदार फ़िल्में

* रोबोट 2.0 :

रोबर्ट जो की सुपरस्टार रजनीकांत की सुपरहिट फिल्म थी का अगला भाग 2.0 जो की 2018 में रिलीज़ होने वाली है में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में नज़र आने वाले हैं। ये फिल्म एक्शन से भरपूर रहेगी जिसे आपको बिलकुल भी मिस नहीं करना चाहिए। ये फिल्म 25 जनवरी 2018 को रिलीज़ होने वाली है।

upcoming movies in 2018,padman,padmavati,robot 2.0,pari,fanney khan,chanda mama door ke,manikarnika the queen of jhansi,bollywood,gossips,entertainment ,2018 में आने वाली दमदार फ़िल्में

* परी :

अनुष्का शर्मा की फिल्म 'परी', 9 फरवरी 2018 को रिलीज होने वाली है। इसका निर्माण भी अनुष्का शर्मा के होम प्रोडक्शन के बैनर तले ही किया जा रहा है। फिल्म का पोस्टर पहले ही रिलीज किया जा चुका है।

upcoming movies in 2018,padman,padmavati,robot 2.0,pari,fanney khan,chanda mama door ke,manikarnika the queen of jhansi,bollywood,gossips,entertainment ,2018 में आने वाली दमदार फ़िल्में

* फन्ने खां :

ऐश्वर्या राय अगले साल फिल्म 'फन्ने खां' के साथ बड़े परदे पर नजर आएंगी। फिल्म में उनके साथ होंगे अनिल कपूर, राजकुमार राव और दिव्या दत्ता।

upcoming movies in 2018,padman,padmavati,robot 2.0,pari,fanney khan,chanda mama door ke,manikarnika the queen of jhansi,bollywood,gossips,entertainment ,2018 में आने वाली दमदार फ़िल्में

* चंदा मामा दूर के :

साल 2018 में सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'चंदा मामा दूर के' भी रिलीज होने वाली थी। हालांकि अभी तो इस फिल्म की शूटिंग किसी कारण से टल गई है।

upcoming movies in 2018,padman,padmavati,robot 2.0,pari,fanney khan,chanda mama door ke,manikarnika the queen of jhansi,bollywood,gossips,entertainment ,2018 में आने वाली दमदार फ़िल्में

* मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी :

कंगना रनौत की अगली फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' भी साल 2018 में रिलीज होगी। जानकारी के मुताबिक इसकी तारीख 27 अप्रैल 2018 तय की गई है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com