जेठालाल पहुंचा 'स्टैचू ऑफ यूनिटी' लेकर पूरा गोकुलधाम, उठाया पतंगबाजी का लुत्फ़, देखे वीडियो

By: Priyanka Maheshwari Fri, 11 Jan 2019 2:53:46

जेठालाल पहुंचा 'स्टैचू ऑफ यूनिटी' लेकर पूरा गोकुलधाम, उठाया पतंगबाजी का लुत्फ़, देखे वीडियो

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)' के जेठालाल को सरप्राइज देना आता है और अकसर वे गोकुलधामवासियों को हैरान भी करते रहते हैं। एक बार फिर जेठालाल ने अपने सरप्राइज से सभी गोकुलधाम सोसायटी के वासियों को हैरान कर दिया है। जेठालाल ने सभी को निमंत्रण दिया कि वे उसके साथ वडोडरा चलें और स्टैचू ऑफ यूनिटी (Statue of Unity) पर हो रहे पतंगबाजी के त्यौहार में हिस्सा लें। इसमें विदेश से बहुत सारे लोग अलग अलग तरह की रंग बिरंगी पतंगें उड़ाएंगे। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अगले एपिसोड में नजर आएगा कि जेठालाल के इस ऐलान के बाद सभी जोश में भर जाते हैं और तैयारियों में जुट जाते हैं, वहां पहुंचकर सभी स्टैचू ऑफ यूनिटी (Statue of Unity) के आमने खड़े होकर सरदार पटेल को अपना सम्मान देते हैं।

मंदार चंदवरकर (भिड़े) ने कहा, "नरेंद्र मोदी जी द्वारा बनवाया गया स्टैचू ऑफ यूनिटी हमारे लिए गर्व का प्रतीक है। मुझे यहां आकर जितना मान मिला है गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।"

taarak mehta ka ooltah chashmah,statue of unity,gujarat,tv serial taarak mehta ka ooltah chashmah ,तारक मेहता का उल्टा चश्मा, स्टैच्यू ऑप यूनिटी, जेठालाल, पोपटलाल

जिस पर श्याम पाठक (पोपटलाल) ने कहा, "बहुत ही खूबसूरत अनुभव था। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पहला टीवी शो है जिसने स्टैचू ऑफ यूनिटी पर शूट किया है।"

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की इस कहानी में जेठालाल का एक मित्र उन्हें और गोकुलधाम के सभी सदस्यों को वडोडरा में स्टैचू ऑफ यूनिटी (Statue of Unity) को देखने और वहां पर होने वाले विशेष पतंगबाजी के त्यौहार का लुत्फ लेने के लिए बुलाता है।

taarak mehta ka ooltah chashmah,statue of unity,gujarat,tv serial taarak mehta ka ooltah chashmah ,तारक मेहता का उल्टा चश्मा, स्टैच्यू ऑप यूनिटी, जेठालाल, पोपटलाल

दिलीप जोशी के अनुसार वहां पहुंचकर वे सब लोग जैसे उस स्टैचू के फैंस बन गए थे। "हम सभी बहुत खुश थे। शूटिंग करते समय बहुत लोगों की भीड़ इकठ्ठी हो गई थी लेकिन अंत में सब कुछ बहुत ही अच्छी तरह से हो गया था।"

असित कुमार मोदी ने कहा, 'अम्बिका रंजंकर अमरीका में स्टैचू ऑफ लिबर्टी देख चुकी हैं और उनको भारत में स्टैचू ऑफ यूनिटी पर लोगों में उसी तरह का उत्साह, भाईचारा और गर्व का भाव देखने को मिला जिसने उनका दिल खुशी से भर दिया।' इस तरह 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के आने वाले एपिसोड्स फैन्स के लिए जोरदार रहने वाले हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com