बिकिनी में कविता कौशिक का हॉट योगा, तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल

By: Priyanka Maheshwari Mon, 12 Nov 2018 12:36:05

बिकिनी में कविता कौशिक का हॉट योगा, तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल

कॉमेडी सीरियल FIR से अपनी खास पहचान बनाने वाली एक्टर कविता कौशिक ( Kavita Kaushik ) भले ही इन दिनों टीवी से दूरी बनाए हुए है लेकिन अक्सर अपने फोटोज को लेकर चर्चा में बनी रहती है। हाल में कविता ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरे पोस्ट की है जिसकों लेकर एक्ट्रेस एक बार फिर चर्चा में है । कविता कौशिक ने हाल में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर की थी जिसमें वो समुद्र के किनारे बिकिनी ( Kavita Kaushik Bikini Photos ) पहन कर योग करती नजर आ रही थीं। जिसमें उन्होंने हर तस्वीर के साथ कैप्शन भी दिया था। जिसमें से एक तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा था कि ‘यह मेरा ज्ञान नहीं है बल्कि गीता का ज्ञान है। मैंने आजमाया है और एकदम सही है।’

kavita kaushik,kavita kaushik bikini photos,kavita kaushik photos ,कविता कौशिक,कविता कौशिक की हॉट तस्वीरे,कविता कौशिक की तस्वीरे

बता दें कि कविता कौशिक सोशल मीडिया पर अक्सर बिकनी में योगा करते हुए तस्वीरें पोस्ट करती हैं, इस कारण उन्हें यूजर्स के ट्रोल का भी सामना करना पड़ता है। कविता इन तस्वीरों पर कई यूजर ने गंदे कमेंट करने चालू कर दिए है।

kavita kaushik,kavita kaushik bikini photos,kavita kaushik photos ,कविता कौशिक,कविता कौशिक की हॉट तस्वीरे,कविता कौशिक की तस्वीरे

एक यूजर ने यहां तक लिखा कि कविता जी गीता का ज्ञान ये तो नहीं है कि बिकिनी पहनो। इसके अलावा कई यूजर्स ने और गंदे कमेंट किए जिसके बाद कविता ने ऐसा जवाब दिया की उनकी बोलती बंद हो गई। उन्होंने आगे लिखा- भारत में लोगों को बॉडी शेमिंग करने की आदत है। हम भारतीय लोगों के बारे में सिर्फ बातें करना जानते हैं। यही वजह है कि विदेशियों को मैं बीच पर योगा करते देखती हूं। यह सब उन लोगों के लिए हैं जिन्होंने मेरी तस्वीर पर भद्दे कमेंट किए थे। पहले खुद को सुधारो।'

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com