'द कपिल शर्मा शो' की हो रही है वापसी, सोशल मीडिया के जरिए कपिल शर्मा ने दिए संकेत

By: Priyanka Maheshwari Thu, 04 Jan 2018 7:26:48

'द कपिल शर्मा शो' की हो रही है वापसी, सोशल मीडिया के जरिए कपिल शर्मा ने दिए संकेत

विवादों और कई तरह के धक्के खाने के बाद हास्य अभिनेता कपिल शर्मा अब वापस आ गए हैं। अपनी फिल्म 'फिरंगी' की रिलीज के बाद अब वह छोटे पर्दे पर लौटने की तैयारी में जुट गए हैं। जिसका संकेत उन्होंने अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान कर दिया था। वही हाल ही में कपिल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो को अपलोड किया है। जिससे यह साफ़ हो जाता है कि कपिल अपने शो को लेकर दर्शकों को संकेत दे रहे है। बता दे, पिछले साल अप्रैल में हुए कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच हुई लड़ाई का सीधा असर उनके मोस्ट पॉपुलर शो 'द कपिल शर्मा' शो पर पड़ा। इसके बाद कई कलाकारों ने कपिल का साथ बीच मझदार में छोड़ा, जिसके बाद टीआरपी में लगावत गिरवाट आई। इसके बाद इस शो को बंद करने का लान किया गया। लेकिन अब मीडिया की रिपोर्ट्स की माने तो कपिल एक बार अपने इस शो से कमबैक कर सकते हैं। वहीं, सुनील ग्रोवर की वापसी होने के आसार है।

सोशल मीडिया पर जारी किए इस वीडियो में वो जूनियर अरोरा साब के किरदार में नज़र आ रहे है। यह उनके शो का सबसे क्यूट करैक्टर हुआ करता था। बता दें पिछले कुछ दिनों से डिप्रेशन का इलाज करवा रहे थे। वही जैसा की उन्होंने बताया था कि फिल्म के प्रमोशन के बाद थोड़े दिनों का ब्रेक लेकर वो वापिस काम की शुरुआत करेंगे। लगता है अब कपिल का ब्रेक ख़त्म हो चूका है और एक बार फिर से वो अपने मोस्ट पोपुलर शो पर काम कर रहे है।

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com