तेलेगु टीवी एक्ट्रेस नागा झांसी ने की आत्महत्या, घर में पंखे से लटकी मिली लाश

By: Priyanka Maheshwari Wed, 06 Feb 2019 4:56:00

तेलेगु टीवी एक्ट्रेस नागा झांसी ने की आत्महत्या, घर में पंखे से लटकी मिली लाश

महज़ 21 साल की उम्र में तेलेगु भाषा की उभरती हुई टीवी अभिनेत्री नागा झांसी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 'मां टीवी' के लोकप्रिय शो 'पवित्र बंधन' में काम करने वाली झांसी ने हैदराबाद स्थित अपने घर पर खुदकुशी की। अभिनेत्री ने अपने साथ किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं छोड़ा है, लेकिन पुलिस के पास इस अभिनेत्री की व्हाट्सऐप चैट है। पुलिस का कहना है कि वो इस मामले की जांच कर रहे हैं और लव एंगल को भी नज़रअंदाज़ नहीं किया जा रहा है।

पुलिस के मुताबिक, आंध्र प्रदेश की रहने वाली नागा झांसी ने मंगलवार देर रात हैदराबाद की श्रीनगर कॉलोनी में स्थित साईराम रेजिडेंसी में बुधवार सुबह उनकी लाश पंखे से लटकती हुई पाई गई। उनके माता-पिता की शिकायत पर पुलिस वहां पहुंची और शव को अपने कब्ज़े में ले लिया। घर पर नागा के साथ केवल उनके भाई दुर्गा प्रसाद रहते थे। लेकिन जिस वक्त यह घटना हुई उस समय वह कहीं बाहर गए हुए थे। थोड़ी देर बाद जब दुर्गा प्रसाद घर आए तो दरवाजा अंदर से बंद था। काफी देर तक खटखटाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो घबराहट में उन्होंने पड़ोसियों को बुलाया। इसके बाद सबने मिलकर दरवाजा तोड़ा और अंदर जाकर देखा तो नागा पंखे से लटक रही थीं।

पुलिस की शुरुआती जांच में यह बात सामने आ रही है कि झांसी की मौत की वजह एक असफल प्रेम संबंध हो सकता है। झांसी अपने घर पर एक ब्यूटी पार्लर भी चलाती थी और परिवार के एक करीबी से उनका प्रेम संबंध था। हाल ही में उनके बीच हुए ब्रेकअप के बाद वो डिप्रेशन में चली गई थी। नागा झांसी शहर में अकेली रहती थी और शहर में सिर्फ उनका एक भाई मौजूद था। परिवार का दावा है कि उन्हें इस प्रेम संबंध के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com