तमिल ‘पिंक’ का पहला लुक जारी, बोनी कपूर का निर्माण

By: Geeta Tue, 05 Mar 2019 6:50:22

तमिल ‘पिंक’ का पहला लुक जारी, बोनी कपूर का निर्माण

बोनी कपूर इन दिनों अपनी स्वर्गीय पत्नी श्रीदेवी की इच्छा को पूरा करने में लगे हुए हैं। श्रीदेवी की इच्छा थी कि तमिल सुपर स्टार अजिथ बोनी कपूर के बैनर तले किसी फिल्म में काम करें। अजिथ ने श्रीदेवी के साथ इंगलिश विंगलिश में काम किया था। बोनी कपूर इन दिनों अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू अभिनीत फिल्म ‘पिंक’ की तमिल रीमेक को बना रहे हैं। तमिल भाषा में बन रही ‘पिंक’ का आधिकारिक नाम ‘नेरकोंडा पारवाई (Nerkonda Paarvai)’ होगा। निमार्ताओं ने शिवरात्रि के शुभ अवसर पर सोमवार को यह घोषणा की और शीर्षक के साथ ही पहले पोस्टर का भी अनावरण किया।

एच विनोद द्वारा निर्देशित फिल्म में विद्या बालन भी नजर आएंगीं। इसके साथ ही इसमें महत राघवेंद्र, श्रद्धा श्रीनाथ, एंड्रिया तारियांग और अभिरामी वेंकटचलाम भी होंगे। ‘पिंक’ के तमिल रीमेक के साथ बोनी कपूर वहाँ पर बतौर निर्माता डेब्यू कर रहे हैं। प्रदर्शन के बाद यदि ‘नेरकोंडा पारवाई’ बॉक्स ऑफिस पर सफल होती है तो बोनी इसके बाद और भी तमिल फिल्मों का निर्माण करेंगे।

बोनी ने एक बयान में कहा, ‘तमिल उद्योग हमेशा मेरे लिए खास रहा है। वास्तव में अजिथ के साथ किसी फिल्म के लिए काम करने में काफी समय लगा है। हम दोनों ऐसी उपयुक्त सामग्री चाहते थे जिससे हमें हमारे कार्यों में एक खास तरह का फायदा हो। हम ‘पिंक’ की रीमेक के लिए एकसाथ काम करने को लेकर खुश हैं।’

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com