Women Horlicks की ब्रांड एंबेसडर बनने के बाद महिलायों को लेकर तापसी ने कही यह बात...
By: Priyanka Maheshwari Tue, 12 Dec 2017 1:09:28
'पिंक' और 'नाम शबाना' जैसी फिल्मों से अपनी छाप छोड़ने वाली अभिनेत्री तापसी पन्नू वीमेन हॉर्लिक्स की ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है। वह महिलाओं को शरीर की मजबूती व स्वस्थ हड्डियों के प्रति जागरूक करेंगी। उसी दौरान तापसी का कहना है कि दृढ़ इच्छाशक्ति और मजबूती के साथ महिलाएं कुछ भी हासिल कर सकती हैं। तापसी ने बयान में कहा, "मेरा हमेशा से मानना रहा है कि महिलाएं अगर दृढ़ इच्छाशक्ति रखें और मजबूत बनें तो ऐसा कुछ भी नहीं है जिसे वे हासिल नहीं कर सकती हैं।"
फिल्मों की बात करें तो वह जल्द ही अनुभव सिन्हा की आम लोगों के संघर्ष पर आधारित फिल्म 'मुल्क' में नजर आएंगी। फिल्म में दिग्गज कलाकार ऋषि कपूर भी हैं।